Ad2
Banner1

पटवारी के ऊपर तहसीलदार के नाम रिश्वत मांगने का आरोप,कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

अलीराजपुर:- अलीराजपुर तहसील के ग्राम थोड़सिंधी के हल्का पटवारी द्वारा ग्रामीणों से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत लेकर ग्राम थोड़सिंधी के पटेल एवं अन्य ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। जहां ग्रामीणों द्वारा एसडीएम लक्ष्मी गामड़ से मुलाकात कर अपना शिकायती आवेदन दिया। 

आवेदन में बताया गया है कि थोड़सिंधी के हल्का पटवारी कुलदीप भिंडे द्वारा हम ग्राम वासियों से नामांतरण,बंटवारा, ट्रेस नक्शा आदि कामों में रिश्वत मांगते हैं,नशे में अभद्र व्यवहार करते हैं,तथा हम ग्रामीणों का फोन भी रिसीव नहीं करते हैं। जिसको लेकर हम सभी ग्रामीण काफी परेशान हैं। इसलिए उक्त पटवारी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए एवं ग्राम हल्का अन्य पटवारी को सौंपा जाए।

शिकायत लेकर पहुंचे गांव के पटेल भुरला वास्केला ने बताया कि मैंने बंटवारे के लिए पटवारी से चर्चा करी तो  उन्होंने तहसीलदार को देना रहता करके मेरे से बीस हजार रुपये की मांग की। इसके बाद मैंने उनको बारह हजार रुपये दे दिए व आठ हजार रुपये ओर मांगे जा रहे हैं। इसलिए मेरा बड़े अधिकारियों से निवेदन है कि जब गांव के मुखिया पटेल का ही काम रिश्वत से करता हैं,तो आम ग्रामीणों का काम कैसे होता होगा। हमें ऐसा पटवारी नहीं चाहिए

सरपंच प्रतिनिधि संदीप वास्कले ने बताया कि उक्त पटवारी के विरुद्ध मेरे ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की लगातार गंभीर शिकायतें आ रही हैं। छोटे-छोटे कामों में उच्च अधिकारियों के नाम पर रिश्वत मांगने, नशे में ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करने जैसी गंभीर शिकायतें कई समय से लगातार आ रही हैं। इसलिए आज हम उक्त पटवारी के विरुद्ध कार्रवाई एवं ग्राम का हल्का अन्य पटवारी को सौंपने की मांग को लेकर आज एसडीएम मैडम से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई है। उक्त पटवारी के ऊपर यदि कार्रवाही नहीं होती है तो हम सैकड़ों ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट घेराव को मजबूर होंगे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |         |