Ad2
Banner1

ग्राम अंधारकांच मे भ्रष्टाचार मे जांच की मांग को लेकर विधायक पटेल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को सौंपा आवेदन, ग्रामीणों ने कांग्रेसी नेता पटेल को भी दिया आवेदन

आलीराजपुर | जिले के ग्राम पंचायत अंधारकांच के निर्वाचित पंचो व सेकड़ो ग्रामीणों ने मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक मुकेश पटेल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मे चल रहे भारी भ्रष्टाचार मे जांच की मांग को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर राघवेंद्रसिंह को आवेदन सौंपा | वहीं ग्रामीणजनों ने जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कांग्रेसी नेता महेश पटेल को इस मामले मे कार्यवाही को लेकर आवेदन सौंपा है |

क्या है ज्ञापन में

सोपे गए ज्ञापन में पंचायत के पंचों और ग्रामीणों ने बताया कि

हमारी ग्राम पंचायत अंधारकाच में मध्यप्रदेश के पेसा एक्ट के नियमों के बिना ग्रामसभा के ही वन सम्पदा एवं सदस्य एवं अध्यक्ष चुन लिये गये है। पंचायत में जब मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव हुये थे, उसके बाद से आज तक ग्रामसभा नहीं रखी गई है। पंचायत

अंधारकॉच में सरपंच, रोजगार सहायक एवं सचिव द्वारा पक्षपात कर काम किया जा रहा है। ग्राम में बिना ग्रामसभा से कार्य किया जा रहा है। पूरे गाँव में चार फलिये है, लेकिन ग्राम पंचायत के मुख्य एवं रोजगार सहायक सचिव द्वारा कई फलिये बनाकर विकास किया जा रहा है, इसकी जॉच की जावे। पंचायत में राशन कार्ड नया लेना हो तो भी शपथ-पत्र मांगता है तो ही बदलकर देता है, नहीं तो नहीं देता है। पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में जितने भी मकान के लिये एक-एक व्यक्तियों के फार्म या डाक्युमेन्ट थे उनके साथ 1000-1000 रूपये लिये गये है और जैसे किश्त के पैसे डालते हैं, वैसे हर किश्त पर पैसे ग्रामीणों से लिये जाते है। ग्राम में जितने हेण्डपम्प है, वहाँ सोकपिट स्वीकृत है, लेकिन कागजों में पूर्ण है और जमीनी स्तर पर कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। पंचायत में चार फलिये है, उमरी फलिया, मुजाल्दा फलिया, पटेल फलिया व बुडमना फलिया है, लेकिन उन्होंने कई फलिये फजी रूप से बनाकर विकास कर यि है। जैसे बोल्डर चैक डेम,निस्तार तालाब,मिट्टी मुरम रोड़,खेती रोड़ ऐसे अन्य कई कार्य है,

जिनकी जाँच करवाना है। वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में आंगनवाड़ी भवन निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन मैं शिकायत की गई थी, साथ ही ग्राम मे शांतिधाम के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर शिकायत की गईं थी,उसका आज दिनांक तक निराकरण नहीं हुआ है, ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी भवन निर्माण और शांति धाम स्थापित की मांग की है | ग्रामीणों ने सोपे गए आवेदन मे कलेक्टर से ग्राम पंचायत अंधारकॉच सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक के कार्यकलापों की पूर्णतः निष्पक्ष रूप से जाँच करने की मांग की है ।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्राम के रिंकेश तोमर, सुकराम मंडलोई, राजू बामनिया, राकेश कनेश, रीना मंडलोई, शारदा मंडलोई, नमाली, नगरिया, सुंदरा, कचूडिया, जागुरी, मेकली, अमरसींग, रमेश भाया, करसन, रामा, दिनेश, सुरेश, लविन, दिलीप सहित बड़ी संख्या मे सेकड़ो ग्रामीणजन मौजूद थे |

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |     युवती की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी युवक ने युवती पर चाकू से तीन वार किये।     |     पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |