मां नर्मदा कॉलेज सोंडवा में कॉलेज प्रशासन द्वारा विद्यार्थी परिषद के चिपकाये पोस्टर फाड़े जाने पर तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा
अलीराजपुर:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। यह वर्ष विद्यार्थी परिषद का अमृतमहोत्सवी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। अपनी इस 75 वर्ष की ध्येय यात्रा में विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ समाज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अपने दायित्व का निर्वहन किया है। अ. भा. वि. प. के इस अमृतमहोत्सव वर्ष के निमित्त देश भर में प्रत्येक जिले में जिला सम्मेलन 12 जनवरी से 31 जनवरी 2023 के बीच होने जा रहे है। इसी क्रम में आलीराजपुर जिले का जिला छात्र सम्मेलन 21 जनवरी को होने जा रहा है,जिसमे जिले भर के 5000 छात्र सम्मिलित होंगे। इस छात्र गर्जना जिला छात्र सम्मेलन के पोस्टर मां नर्मदा कॉलेज सोंडवा में लगाए गए थे किंतु वहां के कॉलेज प्रशासन ने उसको उखाड़ फेंके जिसका विद्यार्थी परिषद घोर निंदा करती है, और जिसने भी यह कृत्य किया है उस पर कार्रवाई की मांग की,कार्यवाही ना होने की दशा में विद्यार्थी परिषद कॉलेज बंद कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी। इस वक्त प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रमेश बारिया, कॉलेज इकाई मंत्री संजय नरगावा, भाग सहसंयोजक देवेंद्र डावर, भारत निंगवाल, अनिल किराड, उमेश डावर, रविंद्र भयड़िया, राधु डावर, अर्जुन चौहान, सागर चौहान, ऋतु बघेल, शहीद आदि पदाधिकारी मौजूद थे।