Ad2

होस्टल की छत से गिरा छात्र,चली गयी याददास्त, मामले की होनी चाहिए जांच

घटना के 5 दिन बाद भी बच्चे की हालत गंभीर होस्टल अधिक्षक नहीं दे पा रहे हैं सही जानकारी

अलीराजपुर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दिनांक14/01/2023 संक्रांति के अवसर पर पतंग बाजी करते हुऐ अलीराजपुर के ग्राम बोरी में बालक छात्रावास या स्कूल के किचन की छत से कक्षा 9 वी का छात्र रितेश पिता गजराज निवासी सुडी पतंग उड़ाते समय छत से गिर गया जिससे उसके सर के पिछले हिस्से में गहरी चोट आई है चोट इतनी गहरी है की सर के पिछले हिस्से में ब्लड का थप्पा जम जाने की जानकारी मिली है जिसकी वजह से वो किसी को भी पहचान नहीं पा रहा है जब उसके परिजन द्वारा रितेश से घटना के बारे में पूछा गया तो उसके जवाब से सबके होश उड़ गए रितेश ने बदले में जवाब दिया कि मुझे यहाँ क्यों लाये हो, में कहा हु में कोन हु आप कोन हो ये कौनसी जगह है यह कहता रहा चर्चा का विषय यह है कि इतनी बड़ी घटना के 5 दिन बाद भी अभी तक ना तो किसी पर कोई ला परवाही बरतने की कार्यवाही नहीं हुई न ही किसी को इस घटना की जानकारी दी गयी। इस खबर के माध्ययम से हम यह बताना चाह रहे हैं की आखीर इस घटना को क्यों साशन प्रशासन से छुपाया जा रहा है आखिर क्या कारण है क्या छिपाने का प्रयास किया जा रहा है इसकी जांच होनी चाहिए आखिर क्यों इतनी बड़ी घटना को छुपाया गया आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी जो यह बात छुपाई गयी और किसी पर कोई कार्यवाही नही की गई यहां तक की पुलिस को भी फ्री में एल सी के आधार पर जानकारी मिली होस्टल अधिक्षक द्वारा पुलिस को सुचना नहीं दी गयी जिसकी प्राचार्या, होस्टल अधिक्षक द्वारा जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को भी अवगत नहीं कराया गया जो समझ के परे है।

माता मजदूरी करने गुजरात गयी है पिता इस दुनिया में नहीं है

आपको बता दें रितेश की माता गुजरात मजदुरी करने गयी है जब की रितेश के पिता का देहांत हो गया है जिस कारण परिवार में कोई मोजुद नहीं है पुलिस कम्पलेन करें जिले में शिक्षा विभाग की पोल खुलती नजर आ रही है उक्त संवाददाता ने जब होस्टल अधिक्षक रमेश डावर से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाही तो होस्टल अधिक्षक के द्वारा लगातार दो दिन तक फोन अटेंड नहीं किया गया मतलब साफ है की मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

जिले की शिक्षा विभाग इन दिनों सुर्खियों में है

आपको बता दें अलीराजपुर जिले का शिक्षा विभाग इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है करोड़ों का भष्ट्राचार हो या शिक्षा के मंदिर में रंग रलिया मनाने का विडियो वायर हो या या बीईओ के द्वारा रिश्वत मांगने का विडियो वायरल हो इतना ही नहीं शर्म तो तब आती है जब गर्ल स्कूल में बैठकर महिला शिक्षक के सामने बीईओ की गंदी गालियां देने का विडियो वायर हुआ हो जिसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बस दिखावे की कार्यवाही कर अपने दायित्व से इतिश्री कर बस निलंबित की कार्यवाही की गयी हो जिसकी ऐसे शिक्षक पर FIR होनी चाहिए थी मगर नहीं की गयी जिले के शिक्षा विभाग में भष्ट्राचार की हदें पार करदी है।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

संगीतमय हनुमान चालीसा पाठन प्रतियोगिता संपन्न     |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |     जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |     आपकी अदालत मे तिखे सवालों पर, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक जवाबों ने श्रोताओ को गुदगुदाया, क्षत्रिय युवा मंच का आयोजन     |