Ad 1

आपसी रंजिश के चलते पिता के हत्यारे के काका को मारकर बेटों ने लिया बदला, खेत में घेरकर धारदार हथियार से किया हमला

19 अक्टूबर की रात सरपंच के पति की हुई थी हत्या, बेटों ने इसी का बदला लिया, ढाई माह में दूसरी हत्या

ग्राम पंचायत आम्बी के मवड़ा फलिया में पिता की मौत का बदला लेने आए दो बेटों ने तीन साथियों के साथ मिलकर पिता के हत्यारे के काका को मौत के घाट उतार दिया। इस गांव में आपसी रंजिश के चलते ढाई माह में यह दूसरी हत्या है पिता को मारने वाला आरोपी जेल में है तो बेटों ने उसके काका को मारकर बदला लिया सभी आरोपी फरार है।

घटना सोमवार सुबह करीब 10-45 बजे की बताई जा रही है। थाना प्रभारी दिलिप चंदेल से मिली जानकारी के अनुसार सरदार पिता सुरपाल मेहड़ा (35) निवासी आम्बी मावड़िया फलिया गांव में ही था तभी जीप में सवार होकर वीरू और दीपक पिता रतनसिंह बामनिया निवासी आम्बी चौकीदार फलिया, हुनिया पिता भुवान सिंह बामनिया (चौकीदार) चोकीदार फलिया तेरसिंह पिता भुवानसिंह चौकीदार बामनिया फलिया, रतिया बामनिया मावड़िया फलिया और गजेन्द्र पिता मोटला बघेल हजारिया फलिया जीप में सवार होकर आए इन्हें देख सरदार जान बचाने के लिए भागा वह इडू के कपास के खेत में गिर गया। जहां आरोपियों ने सरदार को पकड़कर धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के वाहन में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने पर डीएसपी आदित्यप्रताप सिंह, थाना प्रभारी आम्बुआ दिलीप चंदेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चंदेल ने बताया फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। मृतक का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।

अपराध क्रमांक 16/23 धारा 302,34भादवी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |