Ad 1

सांसद डामोर द्वारा विधायक वीरसिंह भूरिया पर की गई टिप्पणी पर बोले कांग्रेसी नेता पटेल, कहा आपके मंत्री तो पांचवी फेल

आलीराजपुर | हाथ से हाथ जोडो अभियान कार्यक्रम के तहत पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल गुरुवार को कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओ की साथ जिले की आजाद नगर ब्लॉक के ग्राम बेहडवा, अमनकुॅआ व संदा पहुँचे | यहां पर ग्रामीणजनों ने ढोल-मांदल के साथ श्री पटेल का जोरदार स्वागत किया। कांग्रेसी नेता पटेल ने ग्रामीणों को हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे कांग्रेस की रीति-नीति से अवगत कराया | वहीं उन्होंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से भी अवगत कराया | श्री पटेल ने अपने उद्बोधन में सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया पर टिप्पणी का विरोध करते हुए भाजपा सरकार के मंत्री प्रेमसिंह पटेल की शिक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा की सांसद महोदय पहले अपनी सरकार के मंत्री प्रेमसिंह पटेल को देखे जो की चोथी पास व पांचवी फेल है । उसके बाद हमारे थांदला विधायक जो की 12 वी पास है, जिन्हे क्षेत्र के लोगों ने गांधीजी की उपाधी दे रखी है, उनपर सोच समझकर उंगली उठाये | श्री पटेल ने कहा की आप पडे लिखों हो और पीएचई विभाग में उच्च अधिकारी भी रहे हो वर्तमान में क्षेत्रिय सांसद हो, उसके बावजुद आज क्षेत्र में नल जल योजना की क्या हालात है, पानी की टंकीया तो बन गईं, लेकिन उनमें आज तक पानी नही पहुचा है । उल्लेखनीय है की मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल लगातार जोबट विधानसभा में हाथ से हाथ जोडो अभियान के तहत सभाए कर रहे है ।

कल सांसद डामोर ने अपनी प्रेसवार्ता में थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया को नासमझ व कम पडे लिखे होने की टिप्पणी की थी जिसके विरोध में कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने भाजपा सरकार के ही मंत्री के पांचवी फेल होने की बात कही । वही उन्होंने बताया की हमारे क्षेत्र में कई सरपंच अनपड होने के बाद भी अपनी अपनी पंचायतों में सुचारू रूप से काम कर रहे है तो इस प्रकार किसी की शिक्षा से उसकी काबीलीयत पर प्रश्न चिन्ह लगाना एक सांसद को शोभा नही देता है | श्री पटेल ने कहा की सांसद डामोर पडे लिखे है व उनके ही पूर्व विभाग पीएचई जिसमें वही एक समय उच्च अधिकारी थे की नलजल योजना आज पुरे क्षेत्र में हासीये पर है । कई टंकीया बनकर तैयार हुए कई वर्ष हो चुके है लेकिन पानी आज तक नही पहुचा, पहले अपने गीरेबान में झांके उसके बाद ही किसी पर अपमानजनक टिप्पणी करे । 

इस अवसर पर आजाद नगर ब्लॉक अध्यक्ष लईक भाई, कार्यवाहक अध्यक्ष हरिश भाभर, सोनू वर्मा, राहुल परिहार सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता व सेकडो ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |