आमखुट में वन समिति द्वारा विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर , वन विभाग अधिकारी को ज्ञापन देकर जंगल मे आग जलाने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई

कट्ठीवाड़ा/अमखुट- में महुवा का फूल गिरने की सीजन चालू होने से आस-पास के ग्रामीण जंगल में पत्ते साफ करने के लिए आग लगा देते हैं जिससे कि कई वन्य जीव जंतु व पेड़ -पौधे जलकर राख हो जाते हैं! जिसको रोकने के लिए वन विभाग के अधिकारी रेंजर महोदय को ज्ञापन देकर असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई को लेकर मांग की गई है वन समिति के उपाध्यक्ष गजेंद्र डावर ने कहा है कि हमारे समाज के गांव के जितने भी आदिवासी भाई-बहन माहूवे का फुल लेते हैं वो अपने महूवे के नीचे पत्ते इकट्ठा कर जलाए, तकी के आसपास के वन्य जीव जंतु पौधे भी सुरक्षित रहें और अपने महुआ भी सुरक्षित बिनने की अपील की !

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश डावर ने बताया कि समाज के पढ़े-लिखे युवा-युवती अपने जंगल को बचाने के लिए आगे आए, लोगों को जागरूक करें और अपने आसपास कहीं जंगल में आग लगी हुई है तो तुरंत हमें संपर्क करें और उसे बुझाने का प्रयास करें !

इस अवसर पर उपस्थित नरोतम डावर,योगेंश डावर,अजीत डावर,सुरेंद्र डावर,सुभाष तोमर,कैलाश तोमर, सेवला डावर,सुरेंद्र तोमर,वीरेंद्र डावर,मनीष कनेश,बन्टी प्रजापत,रवि डावर,सोनू तोमर,जोहरसिंह तोमर, आदि मौजूद रहे।

जोबट पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता लूट एवं डकैती के मामलों में फरार इनामी स्थाई वारंटी आरोपी को किया गया गिरफ्तार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |     महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     ग्राम बिलझार में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |