राठौर समाज की बैठक हुई आयोजित, बैठक में रंगपंचमी शीतला सप्तमी पर्व के लिए सर्वानुमति से लिए गए निर्णय
अलीराजपुर:- नगर के राठौर समाज द्वारा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक रणछोड़राय मंदिर में समाज के सरंक्षक हीरालाल चौधरी व समाज अध्यक्ष महेंद्र टवली की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
आगामी रंगपंचमी व शीतला सप्तमी पर्व को लेकर समाज जनों के बीच बैठक में सर्वानुमति से निर्णय लिए गए। बैठक में पूर्व अध्यक्ष किशन लाल राठौड़ द्वारा विगत वर्षों में रंगपंचमी पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई उसी के आधार पर पर पर्व के संबंध में सर्वानुमति से निर्णय लिए गये। जिसमे आगामी 12 मार्च रविवार को रंगपंचमी और 14 मार्च मंगलवार को शीतला सप्तमी का पर्व मनाया जाना है। रंगपंचमी पर समाज की गैर में होली सूखे कलर गुलाल से ही मनायी जाएगी,12 मार्च रविवार रंगपंचमी को समाज की की गैर दोपहर 12:05 बजे रणछोड़राय मंदिर से प्रारंभ होगी जो गमी वाले घरों पर पहुचेगी वहा समाज के द्वारा शोकाकुल परिवार में रंग डाला जाएगा। समाज की गैर का बाहरपुरा धर्मशाला में स्वल्पाहार के पश्चात रणछोड़राय मंदिर में समाज की गेर का समापन होगा।
बैठक कार्यक्रम में समाज के गणमान्य एवं वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।