Ad2
Banner1

आमखुट में वन समिति द्वारा विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर , वन विभाग अधिकारी को ज्ञापन देकर जंगल मे आग जलाने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई

कट्ठीवाड़ा/अमखुट- में महुवा का फूल गिरने की सीजन चालू होने से आस-पास के ग्रामीण जंगल में पत्ते साफ करने के लिए आग लगा देते हैं जिससे कि कई वन्य जीव जंतु व पेड़ -पौधे जलकर राख हो जाते हैं! जिसको रोकने के लिए वन विभाग के अधिकारी रेंजर महोदय को ज्ञापन देकर असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई को लेकर मांग की गई है वन समिति के उपाध्यक्ष गजेंद्र डावर ने कहा है कि हमारे समाज के गांव के जितने भी आदिवासी भाई-बहन माहूवे का फुल लेते हैं वो अपने महूवे के नीचे पत्ते इकट्ठा कर जलाए, तकी के आसपास के वन्य जीव जंतु पौधे भी सुरक्षित रहें और अपने महुआ भी सुरक्षित बिनने की अपील की !

वहीं सामाजिक कार्यकर्ता राजेश डावर ने बताया कि समाज के पढ़े-लिखे युवा-युवती अपने जंगल को बचाने के लिए आगे आए, लोगों को जागरूक करें और अपने आसपास कहीं जंगल में आग लगी हुई है तो तुरंत हमें संपर्क करें और उसे बुझाने का प्रयास करें !

इस अवसर पर उपस्थित नरोतम डावर,योगेंश डावर,अजीत डावर,सुरेंद्र डावर,सुभाष तोमर,कैलाश तोमर, सेवला डावर,सुरेंद्र तोमर,वीरेंद्र डावर,मनीष कनेश,बन्टी प्रजापत,रवि डावर,सोनू तोमर,जोहरसिंह तोमर, आदि मौजूद रहे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |