विवाद के लिए डायल 100 को बुलाना एक युवक को पड़ा महंगा
डायल 100 के साथ आए पुलिस जवान ने शिकायतकर्ता के साथ ही जमकर मारपीट , मामले में पुलिस कप्तान ने पुलिस जवान को किया सस्पैंड
नानपुर ग्राम पंचायत मे गुरुवार रात को गांव के पटेल फलिया और भंवरा फलिया मे दो पक्षों में विवाद चल रहा था। यह देख स्थानिय निवासी सुनिल पिता दरीयाव सिंह आयु 30 वर्षीय ने डायल 100 पर सूचना दी। लेकिन काफी देर बाद डायल 100 मौके पर पहुंची। इस पर सुनिल ने देरी से आने का कारण पुलिस जवान से पूछा तो एक पुलिस जवान दिलीप जमरा द्वारा उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि पुलिस जवान ने नानपुर चौराहे पर भी उसे पीटा और अपने साथ पुलिस थाने ले गए। फिलहाल सुनिल जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका उपचार चल रहा है मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक मुकेश पटेल को मामले की सूचना दी गयी तो वे जिला अस्पताल पहुंचे और सुनिल से चर्चा की। इसके बाद कार्रवाई के लिए पुलिस कप्तान से चर्चा की व मामले से अवगत कराया पुलिस कप्तान ने तत्काल एक्शन लिया।
पुलिस जवान द्वारा मारपीट और अभद्र व्यवहार की जानकारी कप्तान मनोज कुमार सिंह तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल आरक्षक दिलीप जमरा को सस्पैंड कर दिया। वहीं कप्तान मनोज कुमार सिंह ने बताया मामले की जांच थाना प्रभारी नानपुर भुपेंद्र खरतिया को दी गई है वह तीन दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे अब देखना है की आगे क्या कार्यवाही होती है।