अवैध रूप से रेत ले जा रहे डंपर को पुलिस ने पकड़ा
खलील मंसूरी की रिपोर्ट ✍🏻
कार्रवाई 3 मई को की गई पुलिस को सूचना मिली कि डंपर एमपी 11 एच1388 गुजरात से अवैध रूप से बालू रेत भरकर बोरीफाटा उदयगढ़ होते हुए धार जिले में जाने वाला है पुलिस ने बोरी फाटा पर टीम तैनात की डंपर यहां पहुंचा और उसे रोका गया डंपर में भरी रेत की रायलटी पूछने पर ड्राइवर ने इंकार कर दिया इसके अलावा डंपर में क्षमता से अधिक रेत भरी हुई थी पुलिस ने डंपर जप्त कर पुलिस थाना उदयगढ़ में खड़ा किया है उदयगढ़ थाना टी आई अन सिहके नेतृत्व में टीम ने सराहनीय काम किया अलावा ड्राइवर नानका पिता ठाकुर निवासी ग्राम बडकछ थाना टांडा जिला धार को हिरासत में लिया गया।

