ठेकेदार हाजी हारुन खत्री को एक महिला की शिकायत पर जेल भेजा, काफी समय से महिला व परिवार परेशान था

उदयगढ /निस/ रानापुर नगर के माने जाने (भु माफिया) ठेकेदार हाजी हारुन पिता सुलेमान खत्री को एक महिला के शारिरिक शोषण करने की शिकायत पर रानापुर थाना मे दिनाक 8 म ई 2023 को धारा 376/511/506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई ?

रानापुर पुलिस द्वारा ठेकेदार हाजी हारुन खत्री को गिरफ्तार कर दिनाक 9/5/2023 को झाबुआ न्यायालय पेश किया गया था। पिडित महिला के मजिस्ट्रेट बयान होने के बाद न्यायालय ने ठेकेदार को जिला जेल भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि ठेकेदार हाजी हारुन खत्री रानापुर मे जोबट नगर का निवासी होकर रानापुर मे क ई वर्षो से रहकर ठेकेदार के रुप मे भवन का निर्माण का कार्य कर रहा था। इसके साथ ही रानापुर नगर मे जमीन प्लाट आदि का भी कार्य कर एक भु माफिया के रुप मे इसकी पहचान बनी हुई थी।

किन्तु ठेकेदार एक हाजी होकर बाल बच्चेदार था । और रानापुर नगर मे उसकी अच्छी खासी एक पहचान थी? पर इसी बीच एक उदयगढ की मुस्लिम समाज की विधवा महिला अपने प्लाट की बिक्री करने के सबंध मे उक्त ठेकेदार के सम्पर्क मे आई थी। उसी का लाभ उठाकर ठेकेदार महिला को बहला फुसलाकर व डरा धमकाकर उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा था मामले मे जब नया मोड आया कि ठेकेदार महिला सहित महिला के परिवार को अभी काफी महिनो डरा धमकाने लगा ।

जिससे महिला सहित उसका परिवार काफी परेशान हो गया । महिला का परिवार शिक्षित होकर इज्जतदार परिवार होने से ठेकेदार से क ई बार समझोते की बात कही पर ठेकेदार ने एक नही सुनी और समाज मे आये दिन बदनाम कर महिला व परिवार को परेशान करने लगा कि मेरे पास कहने लगा मेरे पास शारिरिक सबंध बनाने को लेकर समस्त दस्तावेज है। तुम मेरा कुछ बिगाड सकते हो मै जब चाहुगा महिला को अपने कब्जे मे लेकर अपनी पत्नी बना सकता हुॅ ।

पर महिला की शिकायत पर जब रानापुर थाने मे ठेकेदार से निकाह या कोर्ट एफीडेंस आदि बताने के लिए बोला गया तो ठेकेदार ऐसा कोई भी प्रमाणित तथ्य थाने मे प्रस्तुत नही कर पाया । जबकि ठेकेदार हमेशा महिला व परिवार को दस्तावेज के नाम डराता धमकाता आ रहा था । आखिर उसकी सारी पोल महिला की शिकायत पर ओपन हो गई। पुलिस की जाच पडताल के बाद मामले एफआईआर हो गई और ठेकेदार को जेल की हवा खानी पडी ?

जोबट पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता लूट एवं डकैती के मामलों में फरार इनामी स्थाई वारंटी आरोपी को किया गया गिरफ्तार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |     महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     ग्राम बिलझार में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |