Ad 1

मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻
📱7869717495

अलीराजपुर/सोण्डवा:- मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय,सोण्डवा में मिशन लाइफ लाइफस्टाइल फॉर एन्वायरमेंट एवं मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ गीतांजली वर्मा के निर्देशानुसार दिनांक 26 मई2023 को किया गया l उक्त कार्यकर्म का संचालन डॉ. रामजी सिंह द्वारा किया गया l इस कार्यकर्म में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं प्रो. कनु बडोले द्वारा विद्यार्थियों को सिंगल प्लास्टिक यूज के बारे में समझाया l प्लास्टिक के अत्याधिक इस्तेमाल से पर्यावरण को होने वाली हानियों, मनुष्य ,एवं पशुओं को होने वाले नुकसान के संबंध में विद्यार्थियों को अवगत करवाया l साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदेशित पत्र के अंतर्गत विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु प्रेरित किया l मतदान से संबंधित कार्यक्रम का संचालन डॉ विशाल देवड़ा द्वारा किया गया l

डॉ देवड़ा द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि भारत के वे सभी व्यक्ति जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उन्हें अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा कर ,तथा वोटर आई डी बनवाकर,चुनाव में अपने मत का प्रयोग करना चहिए l जिससे भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत हो और भारत एक शक्तिशाली लोक तंत्र के रुप में उभरे । इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रो पूजा वर्मा का रहा।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |