गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित
आदील मकरानी कि रिपोर्ट ✍🏻
गायत्री शक्तिपीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा।। स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 98% रहा, कुमारी दर्शिका नरेंद्र सोलंकी 87 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम एवं कुमारी खुशी रक सिंह डुडवे 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही, हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा कुमारी यशस्वी हरीश सोनी 92, 2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर तथा दक्ष रितेश जायसवाल 91,8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा, इसी प्रकार हिंदी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम 74% रहा जिसमें कुमारी शिवानी दिनेश क्लेश 71% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर तथा नरेश वा जु बघेल 70 ,2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहा, हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 86% र हा जिसमें गरिमा राजू सिंह डावर 85% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर तथा सीमा राजू सिंह मौर्य 84, 2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही, संतोषजनक परीक्षा परिणाम के लिए संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर शिव नारायण सक्सेना एवं समिति के समस्त सदस्य तथा प्राचार्य श्रीमती रविकांत वर्मा की ओर से अध्यापन कार्य करवाने वाले समस्त शिक्षक भाई एवं शिक्षिका बहनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई, शिवराम वर्मा मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ने भी समस्त शिक्षक भाई एवं शिक्षिका बहनों को संतोषजनक परीक्षा परिणाम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी, साथ ही अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामना एवं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, जानकारी संस्था के प्राचार्य श्रीमती रविकांत वर्मा के द्वारा दी गई।