Ad 1

आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना

आलीराजपुर ÷आलीराजपुर जिले के आम्बूआ की धरती पर वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी आने वाली 1 जून को सर्व आदिवासी समाज की मौजूदगी मे ये ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम को लेकर भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ओर जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई ने बताया की आदिवासी समाज के महान योद्धा वीर राणा पूंजा भील की मूर्ति आम्बूआ जैसे छोटे से गांव मे स्थापित की जा रही है जिसके साक्षी हजारो सर्व आदिवासी समाज के यूवा बुजूर्ग महिलाए बहने बनेगी ये कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से किया जाएगा जिसमे आदिवासी समाज के गुरू भवर लाल परमार भील प्रदेश संयोजक मांगीलाल निनामा सहित अन्य आदिवासी समाज के वक्ता इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे कार्यक्रम मे मूख्य रूप से आदिवासी समाज के प्रखर गायक कलाकार अर्जुन आर मेडा ग्रूप अपने आदिवासी गीतो की प्रस्तुति देंगे प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ने बताया की कार्यक्रम मे गूजरात राजस्थान महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश से आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने सर्व आदिवासी समाज के यूवाओ बुजुर्गो महिलाओ बहनो से अपील करते हुए कहा है की ये ऐतिहासिक कार्यक्रम समाज के महान क्रांतिकारी वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील के गाता स्थापना का है इसमे सभी को आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है ये समाज का कार्यक्रम है कोई राजनेतिक कार्यक्रम नही है । इसीलिए 1जून को आम्बूआ की धरती पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाए ।

आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |     लड़कियों से छेड़खानी कर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।     |     जिला पंचायत सदस्य माननीया रिंकुबाला डावर वार्ड क्रमांक 08 जोबट के द्वारा जिला पंचायत निधि से ग्राम उबलड में 8 लाख रुपये का स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन     |     विगत दिवस अलीराजपुर मेले में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों पर रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही।     |     थाना प्रभारीयो को किया इधर से उधर, सोरवा, बखतगढ, थाना प्रभारी बदले गए, शिवराम तरोले होगे आजाद नगर थाना प्रभारी।      |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     81 ईनामी फरार बदमाशों को किया गिरफतार- श्री राजेश व्‍यास पुलिस कप्तान अलीराजपुर।     |