Ad2

आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना

आलीराजपुर ÷आलीराजपुर जिले के आम्बूआ की धरती पर वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी आने वाली 1 जून को सर्व आदिवासी समाज की मौजूदगी मे ये ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम को लेकर भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ओर जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई ने बताया की आदिवासी समाज के महान योद्धा वीर राणा पूंजा भील की मूर्ति आम्बूआ जैसे छोटे से गांव मे स्थापित की जा रही है जिसके साक्षी हजारो सर्व आदिवासी समाज के यूवा बुजूर्ग महिलाए बहने बनेगी ये कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से किया जाएगा जिसमे आदिवासी समाज के गुरू भवर लाल परमार भील प्रदेश संयोजक मांगीलाल निनामा सहित अन्य आदिवासी समाज के वक्ता इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे कार्यक्रम मे मूख्य रूप से आदिवासी समाज के प्रखर गायक कलाकार अर्जुन आर मेडा ग्रूप अपने आदिवासी गीतो की प्रस्तुति देंगे प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ने बताया की कार्यक्रम मे गूजरात राजस्थान महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश से आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने सर्व आदिवासी समाज के यूवाओ बुजुर्गो महिलाओ बहनो से अपील करते हुए कहा है की ये ऐतिहासिक कार्यक्रम समाज के महान क्रांतिकारी वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील के गाता स्थापना का है इसमे सभी को आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है ये समाज का कार्यक्रम है कोई राजनेतिक कार्यक्रम नही है । इसीलिए 1जून को आम्बूआ की धरती पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाए ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जंगली जानवर के हमले से 50 वर्षीय अधेड़ घायल,गम्भीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय रेफर।     |         |         |     डीजे संचालको की थाना प्रभारी ने ली मीटिंग बैठक, दिए अहम निर्देश     |     जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर विधायक पटेल ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो का माना आभार*     |     हाट बाजार करने गयी नाबालिग लड़की के साथ हुआ बलात्कार, परिजनों के साथ थाने पहुँचकर F I R दर्ज कराई     |     23 सितंबर से होगीं सालाना जल्से की शुरुआत,ईद मिलादुन्नबी के मौके पर होंगे सात रोज धार्मिक कार्यक्रम     |         |         |     मूक बधिर छात्रावास कुंड हेतु छात्रावास अधीक्षक के रूप में शीला बर्फा नियुक्त, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर से सौजन्य भेंट की     |