Ad 1

आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना

आलीराजपुर ÷आलीराजपुर जिले के आम्बूआ की धरती पर वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी आने वाली 1 जून को सर्व आदिवासी समाज की मौजूदगी मे ये ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम को लेकर भील सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ओर जिलाध्यक्ष चतरसिंह मंडलोई ने बताया की आदिवासी समाज के महान योद्धा वीर राणा पूंजा भील की मूर्ति आम्बूआ जैसे छोटे से गांव मे स्थापित की जा रही है जिसके साक्षी हजारो सर्व आदिवासी समाज के यूवा बुजूर्ग महिलाए बहने बनेगी ये कार्यक्रम ऐतिहासिक रूप से किया जाएगा जिसमे आदिवासी समाज के गुरू भवर लाल परमार भील प्रदेश संयोजक मांगीलाल निनामा सहित अन्य आदिवासी समाज के वक्ता इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे कार्यक्रम मे मूख्य रूप से आदिवासी समाज के प्रखर गायक कलाकार अर्जुन आर मेडा ग्रूप अपने आदिवासी गीतो की प्रस्तुति देंगे प्रदेश अध्यक्ष रमेश बघेल ने बताया की कार्यक्रम मे गूजरात राजस्थान महाराष्ट्र सहित मध्यप्रदेश से आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भील सेना संगठन संस्थापक शंकर बामनिया ने सर्व आदिवासी समाज के यूवाओ बुजुर्गो महिलाओ बहनो से अपील करते हुए कहा है की ये ऐतिहासिक कार्यक्रम समाज के महान क्रांतिकारी वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील के गाता स्थापना का है इसमे सभी को आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है ये समाज का कार्यक्रम है कोई राजनेतिक कार्यक्रम नही है । इसीलिए 1जून को आम्बूआ की धरती पर होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाए ।

राम भरोसे स्कूल तय समय पर नही आते शिक्षक, सामाजिक कर्याकता दिलीप किराड ने लगाए आरोप, कहा केसे सुधरेगा शिक्षा का स्तर।     |     कैंसर से पीड़ित महिला के इलाज हेतु जयस ने दिया आवेदन, कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 25000 रुपए राहत अनुदान राशि रेडक्रॉस से की स्वीकृत     |     जमीनी विवाद के चलते हत्या, छोटे भाई ने बडे भाई को फावडे से पिटाई कर उतारा मौत के घाट, खून के रिश्ते को किया तार तार।     |     कल मनाया जायेगा गाय गोहरी पर्व, एक बड़ी संख्या मे लगेगा मन्नत धारियों का मेला।     |     आलीराजपुर जिले से पहली लड़की का मध्यप्रदेश अंडर 15 क्रिकेट टीम में चयन,क्षेत्र में हर्ष के साथ फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब ने आज रिद्धि का किया स्वागत सम्मान।     |     सहयोग संस्था की नई कार्यकारिणी का गठन राकेश चौहान अध्यक्ष व गोविंद जोशी सचिव नियुक्त     |     गांजे के पौधे किये गये जप्‍त अवैध रूप से की जा रही थी गांजे की खेती।     |     संकल्प ग्रुप परिवार मातृ शक्ति ने प्रजापति समाज का किया स्वागत अभिनन्दन।     |     प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोरवा में असुविधाओं को लेकर जयस ने किया धरना-प्रदर्शन     |     हाट गली अलीराजपुर मे हुई नकबजनी की घटना का अलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका जप्त किया गया।     |