Ad2
Banner1

विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और फलिए मे विकास करवाना मेरा लक्ष्य-विधायक पटेल, विधायक ने अपनी निधि से 18 ग्रामो को टेंकर वितरीत किए

अलीराजपुर । रविवार को अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विकासखण्ड सोण्डवा के 18 ग्रामों को विधायक निधि से 28 लाख से अधिक के टेंकर वितरीत किए गए । विधायक पटेल ने टैंकर वितरण कार्यक्रम में आए हुए वरिष्ठ ग्रामीणजनों का हार-फूल माला पहनाकर सम्मान किया । टैंकर वितरण होने से ग्रामीणों में हर्ष होकर विधायक पटेल का आभार जताया । 

विधायक पटेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुवे कहा की विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव और फलिया फलिया में चाहुमुखी विकास ही उनकी प्रथम प्राथमिकता है । क्षेत्र में बिजली, सड़क पानी के लिए वह प्रयासरत है ।

पेयजल टेंकर गांव के हर फलिये, मोहल्ले के घर-घर जब भी कार्यक्रम हो जैसे शादी, नुक्ता, इंद पाटला और आदि हेतु उपयोग के लिए मिल जुलकर वापरे, किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं हो ये हम सब की जिम्मेदारी है। विधायक पटेल ने बताया की आने वाले छः माह बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और फिर से कमलनाथ प्रदेष के मुख्यमंत्री बनेंगे।

इसके लिए सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर अपनी तैयारी शुरू कर देवे । पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान भाजपा सरकार कांग्रेस पार्टी के विधायकों और जनप्रतिनिधियों व कार्याकताओं के साथ सौतेला और भेदभाव पूर्ण रवेय्या अपना रही है। अलीराजपुर जिले में स्कूली बच्चों की ड्रेस, नल-जल योजना और स्कूल आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए नल से जल योजना में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और जिला प्रषासन मुखबधिर होकर बैठा है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आप हम सब कमर कसके तैयार हो जाए, क्योंकि 2023 में अलीराजपुर और जोबट दोनो विधानसभा जिताकर कमलनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाना है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राठोर ने जोबट और अलीराजपुर दोनो विधानसभा में बुथ कमेटी और मण्डलम सैक्टर प्रभारीयों को निर्देषित किया की अपनी-अपनी तैयारी करें और सभी बूथ मजबूत करें किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी में लापरवाही नहीं करे। कार्यक्रम मे ग्राम करधा, देलवानी, गुनेरी, रावड़ी, बड़ी हथवी, छोटी हथवी, उन्हाला, तिखोला, कुकलट, फड़तला, वालपुर, खामट, कुलवट, महलगांव, ककराना, दरकली, जेतपुर और बयड़िया मे टेंकर वितरण किए गए । इस अवसर पर खुर्शीद अली दिवान संगठन मंत्री, राजेन्द्र टवली पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष, राहुल परिहार, सोनू वर्मा, राजू मसानिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, ईकराम जनपद सदस्य, अंगरसिंह सरपंच भोरदिया, मिरला सरपंच कुलवट, जेमा डोडवा सरपंच सेमलानी, जगतपाल सरपंच गुनेरी, शैलेन डोडवा आईटीसेल ब्लॉक अध्यक्ष, श्रीपाल विधानसभा आईटीसेल अध्यक्ष, गणपत पटेल सरपंच उन्हाला, रेमसिहं सरपंच फड़तला, राधू खरत सरपंच कुकलट, जयपाल नरगांवा तिखोला, ईलामसिं नानसिंह देलवानी, विक्की अजय खरत वालपुर, अजय जवानिया सहित सेकड़ो कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

पुलिस अधीक्षक ने सराहनीय कार्य के पुलिस अधिकारी /कर्मचारीयों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित,बोले- इससे बढ़ता है। मनोबल     |     अलीराजपुर पब्लिक स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस,नन्हे मुन्ने बच्चे ने शिक्षकों को दिए उपहार     |     अलीराजपुर पुलिस द्वारा ग्राम रामसिह की चोकी में संचालित शासकिय हाई स्कुल विद्यार्थियों व शिक्षको ने पुलिस लाईन और थाना कोतवाली का भ्रमण किया     |     थाना कोतवाली ,चांदपुर व आम्बुआ थाना क्षेत्र में की गई चोरियों का खुलासा     |     गुलशने मदीना कमेटी का पुनः गठन सर्वसम्मति से गोलू मंसुरी सदर नयुक्त     |     जिला अस्पताल की सेप्टी ऑडिट, सीसीटीवी कैमरे बढ़ेंगे, सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंचेगी।     |     अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,अलीराजपुर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। किसे क्या मिला दायित्व देखे।      |     मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर से जुड़ा BSW व MSW पाठ्यक्रम अब राम भरोसे होते जा रहा है – कादु सिंह डुडवे पूर्व छात्र     |     पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने SDOP जोबट कार्यालय में थाना प्रभारियों की ली बैठक लंबित अपराधों के निराकरण हेतु दिये दिशा-निर्देश     |         |