स्ट्रीट लाइट बंद होने से लोग परेशान शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई, मुख्य सड़कों की स्ट्रीट लाइट खराब, रात होते ही अंधेरे में डूब जाती हैं सड़क
अलीराजपुर नगर के गली-मोहल्लेमें शाम होते ही सड़कें अंधेरे में डूब जाती हैं। यहां दिखावे के लिए खंबो पर स्ट्रीट लाइट तो गईं हैं लेकिन स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते शाम के समय यह जलती नहीं हैं। खराब होने की वजह से स्ट्रीट लाइट खंबों पर सिर्फ दिखावे के लिए बनकर रह गई हैं। प्रकाश व्यवस्था चालू कराने के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।
हम बात कर रहे खण्डवा बड़ोदा मार्ग बर्फ फेक्ट्री के सामने की स्ट्रीट लाइट पिछले कुछ दिनों से खराब पड़ी हुई है। यहां रात होते ही सड़क पर पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है। इससे महिलाओं को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां शिकायत के बाद नगर पालिका के द्वारा एलईडी बल्व लगाए गए थे लेकिन वे भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिके और बंद हो गए। जिससे सड़क पर एक बार फिर अंधेरा छा गया।
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
नगर में स्ट्रीट लाइट वार्डों 2 में खराब पड़ी हुई हैं। इसकी शिकायत के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद को
शिकायत की है। लेकिन स्ट्रीट लाइट सुधरवाने का भरोसा दे देते हैं। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मोहल्ले वालों ने बताया करीब 3 से 4 दिन हो गये यही आशवासन दिया जाता जल्द लाइट चालू करवा देंगे।
अमजद मंसुरी( समु)
वर्जन
मेने वार्ड 2 पार्षद को कॉल किया और लाइट बन्द का बताया जिन्होंने मुझे कल का बोला गया। काफी समस्या आ रही लाइट बंद से जिस्से कोई दुर्घटना भी हो सकती। साथ ही चोरी होने का डर बना रहता।