Ad2
Banner1

स्ट्रीट लाइट बंद होने से लोग परेशान शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई, मुख्य सड़कों की स्ट्रीट लाइट खराब, रात होते ही अंधेरे में डूब जाती हैं सड़क

अलीराजपुर नगर के गली-मोहल्लेमें शाम होते ही सड़कें अंधेरे में डूब जाती हैं। यहां दिखावे के लिए खंबो पर स्ट्रीट लाइट तो गईं हैं लेकिन स्ट्रीट लाइट खराब होने के चलते शाम के समय यह जलती नहीं हैं। खराब होने की वजह से स्ट्रीट लाइट खंबों पर सिर्फ दिखावे के लिए बनकर रह गई हैं। प्रकाश व्यवस्था चालू कराने के लिए कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है।

हम बात कर रहे खण्डवा बड़ोदा मार्ग बर्फ फेक्ट्री के सामने की स्ट्रीट लाइट पिछले कुछ दिनों से खराब पड़ी हुई है। यहां रात होते ही सड़क पर पूरी तरह से अंधेरा छा जाता है। इससे महिलाओं को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां शिकायत के बाद नगर पालिका के द्वारा एलईडी बल्व लगाए गए थे लेकिन वे भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिके और बंद हो गए। जिससे सड़क पर एक बार फिर अंधेरा छा गया।

शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई

नगर में स्ट्रीट लाइट वार्डों 2 में खराब पड़ी हुई हैं। इसकी शिकायत के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद को

शिकायत की है। लेकिन स्ट्रीट लाइट सुधरवाने का भरोसा दे देते हैं। शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मोहल्ले वालों ने बताया करीब 3 से 4 दिन हो गये यही आशवासन दिया जाता जल्द लाइट चालू करवा देंगे।

अमजद मंसुरी( समु)
वर्जन

मेने वार्ड 2 पार्षद को कॉल किया और लाइट बन्द का बताया जिन्होंने मुझे कल का बोला गया। काफी समस्या आ रही लाइट बंद से जिस्से कोई दुर्घटना भी हो सकती। साथ ही चोरी होने का डर बना रहता।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

जल, जंगल एवं जमीन हमारी धरोहर है उसे बचाना हमारा फर्ज :-विधायक पटेल     |     अलीराजपुर गायत्री शक्तिपीठ पर हो रहा कन्या कौशल शिविर का आयोजन, खंडवा गायत्री परिवार की 15 – 15 वर्ष की चार कन्याएं शिविर में दे रही कन्याओं को प्रशिक्षण।     |     आंगनवाड़ी ग्रामीण भारत की जीवन रेखा के तहत लोक अधिकार मंच का ब्लॉक स्तरीय प्रमार्श एवम रिपोर्ट शेयरिंग कार्यक्रम आयोजित ।     |     ई डायरी का विरोध बोले फिल्ड कर्मचारियों को बंदिशों मे बांधकर एक ही दिन अलग अलग काम कैसे लेंगे अधिकारी,किसान भी होंगे परेशान।     |     दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर:हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया रेफर     |     असामाजिक तत्व पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस बल अलीराजपुर द्वारा “ऑपरेशन थर्डआई” प्रारंभ किया जा रहा है।     |     9अगस्त को चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित कार्यक्रम को लेकर समिति गठित     |     या हसन या हुसैन के नारो ओर विशाल जुलुस के साथ ताजियो का हुआ विसर्जन     |     प्रकृति संस्कृति के संरक्षण का संदेश लेकर जिला मुख्यालय पर ही धूमधाम से मनेगा विश्व आदिवासी दिवस।     |     कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण बंद करने की मांग !      |