कांवड़ यात्रा का महेश पटेल ने किया स्वागत , अब जो भी कोटेश्वर धाम जाना चाहें पूरी व्यवस्था मेरी रहेगी

कांवड़ यात्रा का महेश पटेल ने किया स्वागत , अब जो भी कोटेश्वर धाम जाना चाहें पूरी व्यवस्था मेरी रहेगी

 अखलाक नवाबी की रिपोर्ट ✍🏻

बरझर से कांवड़ यात्रा बस से 52 महिला पुरुष जोडे के साथ सोमवार को सबरे कोटेश्वर नमॅदामया का जल लेकर पहुंचे सभी कांवड़ यात्रीयो ने छोरा फलियां , बरझर कस्बा व राठोडी फलिया शिव शंकर मंदिर पर जल अभिषेक किया । बरझर में देर शाम तक कांवड़ यात्रा कस्बे से निकलकर राठोड़ी फलियां शिव शंकर मंदिर समापन हुआ।

बरझर से यात्री बस से गए कांवड़ यात्री दोपहर बस से 3.30 बजे बरझर कट्ठीवाड़ा फाटक पहुंचे । जहां जिला पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने फुलमाला व कमछा डाल कर स्वागत किया और कट्ठीवाड़ा फाटाक से बरझर 8 किलो मीटर कांवड़ यात्रीयो के साथ कुछ दुरी पैदल भी चले

इस अवसर पर महेश पटेल ने कहा कि पुरी विधायक सभा से कांवड़ यात्रा जाएगी में वहां पहुंचकर कांवड़ यात्रा का स्वागत करने की बात कही मुझे आज आप लोगों का स्वागत करने का अवसर मिला साथ ही पटेल ने कहा कि इस साल आप अपने खर्च से यात्री बस लेकर कोटेश्वर धाम गये अगले वर्ष में एक नहीं दस यात्री बस बरझर से कोटेश्वर धाम यात्रा करवाने के लिए कहां । साथ ही कहा कि यदि अगले सोमवार को कांवड़ यात्रा लेकर बरझर से कोटेश्वर जाना चाहते हो तो बरझर के 12 फलियों से 12 कुलुजर गाड़ियों से भेजने की पूरी व्यवस्था करवाने की जायेंगी । यदी कांवड़ यात्रा वाले जाना चाहते हो तो विक्रम शाहू से सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही बरझर के ग्रामीण समाजजनों सहित ग्राम सरपंच हिमसिग बारिया ने भी लीमचोक चौराहे पर पुष्प वर्षा कर कांवड़ यात्रीयो का स्वागत किया इस अवसर पर कांवड़ यात्रा में शामिल लक्ष्मीनारायण राठोड़, भावेश पंचाल , डाक्टर मिश्रा , रामकिशोर राठोड़ , प्रतिक प्रजापत, महेश नायक , भारत सिंह राठौड़, संतोष राठोड़ , हर्षद पंचाल , विक्रम शाहू आदि विशेष रूप से कांवड़ यात्रा में शामिल थे इस यात्रा में खाश कर विक्रम शाहू का सराहनीय योगदान रहा ।

जोबट पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता लूट एवं डकैती के मामलों में फरार इनामी स्थाई वारंटी आरोपी को किया गया गिरफ्तार     |     पुलिस अधीक्षक, जिला अलीराजपुर द्वारा जन-सुरक्षा एडवाइजरी जारी की गई।     |     महुआ के पैड पर लटका मिला 53 वर्षीय वृद्ध का शव, अज्ञात कारणो के चलते की आत्महत्या।     |     आम के पैड पर लटका मिला युवती का शव, अज्ञात कारणो के चलते की जिवनलिला समाप्त।     |     ग्राम छोटी खट्टाली में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, खाटला बैठक मे बाल विवाह के प्रति जाग्रत करने का किया गया प्रयास।     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     ग्राम बिलझार में पुलिस द्वारा खाटला बैठक आयोजित, ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |