Ad 1

सानी मकरानी जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मनोनीत, कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओ ने बधाईयाँ दी।

जुबेर निजामी की रिपोर्ट  ✍🏻

अलीराजपुर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, संगठन प्रभारी राजीव सिंह, के निर्देशानुसार एवं विधायक मुकेश पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल की अनुशंसा पर गत दिनों जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई | जिसमे अलीराजपुर जिले के वरिष्ठ एवं सक्रिय कांग्रेसी नेता सानी मकरानी को जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पद पर मनीनीत किया गया है। मकरानी की नियुक्ति से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओ मे खुशी की लहर है और उन्होंने बधाईयाँ दी है । उल्लेखनीय है कि मकरानी विगत कई वर्षो से कांग्रेस पार्टी से जुड़कर जमीनी स्तर पर कार्य किया है। उन्होंने कांग्रेस संगठन की बैठक, कार्यक्रम सहित महत्वकांक्षी नारी सम्मान योजना कार्यक्रम मैं अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। वह निष्ठा के साथ हर कार्य को अंजाम देते हैं । वह प्रखर वक्ता के रूप में जाने जाते हैं ।गौरतलब है कि श्री मकरानी मुस्लिम पंच कमेटी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने समाजसेवा भी की है, साथ ही उन्होंने नगर मे सामाजिक सौहार्द के रूप मे भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए है, जिसे नगरवासी आज भी याद करते है । श्री मकरानी की नियुक्ति पर इष्ट मित्र सहित समाजजनो ने शुभकामनायें प्रेषित की है ।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |