Ad 1

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर आयोजन समिति का हुआ गठन ,जिला मुख्यालय अलीराजपुर में ही होगा जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम

इरशाद मंसुरी की रिपोर्ट ✍🏻

अलीराजपुर:- संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस को लेकर सर्व आदिवासी समाज एवं समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, जिला कोर कमेटी के सदस्यों तथा समाज के वरिष्ठजनों की बैठक स्थानीय आजाद भवन में सम्पन्न हुई। सर्वसहमति से निर्णय लिया गया है कि गांव,कस्बें,विकास खण्ड तथा तहसील मुख्यलय के साथ ही 9 अगस्त 2023 का मुख्य कार्यक्रम अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर ही बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।सामाजिक,साँस्कृतिक एवं संवैधानिक संगोष्ठी के साथ ही विशाल भव्य रैली का आयोजन किया जायेगा।

            कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय आयोजन समिति का गठन किया गया है।जिसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, उपाध्यक्ष मालसिंह तोमर नानपुर,वीरेंद्र सिंह बघेल जोबट, अर्जुन सिंगाड उदयगढ़,अजय निंगवाल सोण्डवा,शमशेरसिंह पटेल कुण्डवाट-फूलमाल, संपत धाकड़ कठ्ठीवाड़ा, मनोज डामोर एवं दिलीप बामनिया भाबरा, सचिव के पद पर नवलसिंह बघेल नानपुर एवं सह सचिव पिंटू पटेल धनपुर,कोषाध्यक्ष केरमसिंह चौहान एवं सहकोषाध्यक्ष रमेश डावर,मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी विक्रमसिंह बामनिया चांदपुर,रितु लोहारिया अलीराजपुर, शंकरसिंह गुथरीया एवं नीलेश डावर जोबट, विजय कनेश एवं अश्विन पटेल सोण्डवा,अजय बामनिया भाबरा, अर्जुन चौहान कठ्ठीवाड़ा को मनोनीत किया गया है।

  अनुशासन,समन्वयन एवं नियंत्रण समिति

कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू रूप से संचालन के लिए अनुशासन, समन्वयन एवं नियंत्रण समिति का गठन किया गया है।जिसमें शंकर भाई तड़वाल,भंगुसिंह तोमर, नवलसिंह मण्डलोई,डॉ0 नरेंद्र भयडिया, रतनसिंह रावत,नितेश अलावा,केरम जमरा, मुकेश रावत,विक्रम चौहान,अरविंद कनेश, नवलसिंह कलेश, निरंजन चौहान,भीमसिंह मसानिया, छगनसिंह डावर, लालसिंह डावर,बहादुर सिंह रावत,छीतू सिंह बामनिया, सज्जन सिंह जमरा, रायसिंह आवासीय, केरमसिंह चौहान, रमेश डावर, बंसन्त अजनार, गुलाबी तोमर, ऋषिका वसावा, विद्या बंदोड़, प्रेमसिंह जामोद, जितेंद्र सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह बघेल, शंकर गूथरिया,गिलदार डावर, सरदार सिंह भंवर को मनोनीत किया गया है।

 वालेंटियर एवं व्यवस्था प्रभारी समिति

सुरक्षा एवं व्यवस्था की दृष्टि से वालेंटियर एवं व्यवस्था समिति का गठन किया गया है जिसमें अलीराजपुर से मुकेश रावत, अरविंद कनेश, विजय कनेश, निरंजन पटेल, भूपेंद्र रावत, आकाश चौहान, सालम सोलंकी, कैलाश डावर, मुकेश तोमर, सुरेश रावत, देवा कनेश, अजमेर सिंह भिंडे, सोण्डवा से शैलेन्द्र डोडवा,संदीप पटेल,लालू सस्तिया, सुनील पटेल, उगरसिंह डावर, रमेश भिंडे, रेवला डावर, अभारसिंह, जोबट से मोतीसिंह भूरिया,दिलीप धापली, सचिन किराड़,राकेश भयडिया,कैलाश सोलंकी,राकेश सोलंकी, अलीराजपुर से राडिया पड़ियार, सोमसिंह रावत,सुनील डोडवे, शैलेन्द्र रावत,नवलसिंह रावत, विजय रावत,विजय चौहान, जेलसिंह चौहान,सुनील कलेश, जितेंद्र रावत, शंकर मुझालदा, रोहित पड़ियार,बबलू जमरा ओझड,केरमसिंह किराड़, राकेश जमरा को जिम्मेदारी दी गई है।

  सम्मान एवं साँस्कृतिक कार्यक्रम समिति

जिले की प्रतिभाशाली प्रतिभावों को सम्मानित करने के लिए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें शंकर भाई तड़वाल, भंगुसिंह तोमर, नवलसिंह कलेश, अर्पित अर्जुन एवं गुलाबी तोमर को नियुक्त किया गया है।

 प्रचार-प्रसार सामग्री एवं पम्पलेट निर्माण समिति

 इसमें भंगुसिंह तोमर, नितेश अलावा, केरम जमरा,शंकर भाई तड़वाल, नवलसिंह कलेश, रतनसिंह रावत, एवं जितेंद्र सिंह चौहान को जिम्मेदरी दी गई है।

प्रचार-प्रसार समिति

कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विकास खण्ड वार युवाओं को सम्मिलित कर एक प्रचार-प्रसार समिति का भी गठन किया गया है। जिसमें जोबट से सुनील चौहान,जालम गाडरिया,निशांत गाडरिया,निरंजन चौहान अलीराजपुर,अनिल रावत, सचिन रावत उमदा, नाहरसिंह रावत डाबड़ी, मुकेश सोलंकी आली कामत,अतुल तोमर चिखोड़ा, भारत सिंह मोरी सरपंच मसनी, संजय कलेश नानपुर, नानसिंह कनेश सरपंच टेमाची, भीमसिंह भाई सेजगांव, विजय कनेश एसीएस अध्यक्ष, सुनील सोलंकी नानपुर, गोविंद सोलंकी सोण्डवा, राहुल मोरी कोसरिया, विक्रम कनेश बखतगढ़, मुकेश चौहान फुलमाल, संदीप वास्केला सरपंच थोड़सिंधी, नानजी पराड सरपंच अठ्ठा, कछला चौधरी बुरमा, धर्मेंद्र मोरी सोण्डवा, दुरसिंह सोलंकी छोटी उतावली, धर्मेंद्र नरगांवा सिलोटा,प्रकाश सेमलिया उदयगढ़, लालू सस्तिया सोण्डवा,अंगरसिंह चौहान, लक्ष्मण सिंह डावर उबलड,इकराम रावत सरपंच आलि कामत,विजय भयडिया अचपई सोण्डवा,अंकित किराड़ सोरवा, मुकेश चौहान सोरवा, दिनेश निनामा भाबरा, दिनेश अजनार भाबरा, यश बघेल लक्ष्मनी, गोलू भिंडे चोंगवाट,रमेश चौहान भाडारावत, छोटू मौर्य उदयगढ़, सोहन बघेल बोरी, ठाकुर अजनार जिला पंचायत सदस्य, रिकू बाला डावर जिला पंचायत सदस्य, भारत रावत बोरी, हरीश अजनार बोरी, लाला भाई मथवाड,अश्विन अखड़िया बोरी, सुरेश चौहान, विक्रम चौहान आदि को नियुक्त किया गया है।

जिले में सभी स्तरों पर भव्यता से कार्यक्रम आयोजित करने के ग्राम,कस्बों में बैठकों का दौर चल रहा है।कमेटी के पदाधिकारियों ने समाज जनों से तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई है।

14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     स्टाफ नर्स ने लगाई फांसी, की अपनी जिवन लिला समाप्त परिजनो ने जताई आशंका की जांच की मांग।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |