महेश पटेल के नेतृत्व में नारी सम्मान योजना के भरे गए हजारो फार्म, ग्राम खट्टाली में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की लागू करने वाली योजनाओं को विस्तृत से बताया
महेश पटेल के नेतृत्व में नारी सम्मान योजना के भरे गए हजारो फार्म, ग्राम खट्टाली में उमड़ा जनसैलाब, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की लागू करने वाली योजनाओं को विस्तृत से बताया
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-जोबट विधानसभा के ग्राम खट्टाली में अलीराजपुर जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल के नेतृत्व मे नारी सम्मान योजना के हजारों फॉर्म भरे गए एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की योजना को ग्राम खट्टाली में कार्यक्रम रख कर आसपास के ग्रामों से आई हमारी माता व बहनों को महेश पटेल ने विस्तार से समझाया की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही कमलनाथ जी आपके खाते में हर माह ₹1500 एवं एल पी जी गैस टंकी के ₹500 कर,बिजली बिल100 यूनिट फ्री एवं 200 यूनिट हाफ किया जायेगा।
वही इस कार्यक्रम मे माता और बहनों को फॉर्म भरने के दौरान महेश पटेल व सेना महेश पटेल एवं अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल जी के द्वारा झोले वितरण कर जय जय कमलनाथ के नारे लगाये एवं नगर के मध्य होते हुवे ढ़ोल मांदल की थाप पर रैली निकल कर कार्यक्रम का समापन किया इस कार्यक्रम में उपस्थित अलीराजपुर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर जी अलीराजपुर विधायक मुकेश जी पटेल अलीराजपुर नगर पालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल सह प्रभारी मधु हीरोरकर चैनशिंग भाई सरपंच पुष्प राज पटेल सानी मकरानी दिला सरपंच महेन्द्र रावत सुल्तान खत्री सोनू वर्मा इरफ़ान मंसूरी निर्भय पटेल प्रताप सिग बघेल सुनील खेड़े रमेश भाई सरपंच हासिम अली बोहरा सविन चौहान आकाश उपाध्याय शोएब खान आदि ग्राम वासी एवं कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित थे