पाॅयलेट बनकर जिले का किया नाम रोशन, सामाजिक संस्था जल्सा कमेटी ने पॉयलेट अलीअसगर का किया सम्मान।
पाॅयलेट बनकर जिले का किया नाम रोशन, सामाजिक संस्था जल्सा कमेटी ने पॉयलेट अलीअसगर का किया सम्मान।
जुबेर निजामी अकील रिपोर्ट
अलीराजपुर-स्थानीय किराना व्यापारी बोहरा समाज के इब्राहिम सेठ के पोते व मुस्तन मर्चेन्ट के पुत्र अलीअसगर मर्चेन्ट में पॉयलेट बनकर न केवल परिवार का बल्कि अलीराजपुर जिले का भी गौरव बढ़ाया है। इस खुशी के मौके पर अलीराजपुर नगर की समाजिक संस्था जल्सा कमेटी ने अलीअसगर के निवास पहुँचकर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया व उनकी इस उपलब्धि पर अनेक शुभकामनाएं दी। अलीअसगर ने बताया कि किस कठोर परिश्रम के पश्चात वह इस सफलता के शिखर तक पहुचे। पिछले 3 साल से वह पॉयलेटबनने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे । उन्होंने बताया कि कोरोना कॉल के दौरान उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा भी हासिल की ततपश्चात वह ट्रेनिंग तक पहुचे उसके बाद उन्होंने प्रेक्टिकल ने करीब दो सौ घण्टे की किये और यह मकाम हासिल किया।उन्होंने अपने कामयाबी श्रेय दादा दादी व अपने माता पिता को दिया।
यह रहे उपस्थित
पॉयलेट अलीअसगर के सम्मान के दौरान जल्सा कमेटी के अध्यक्ष सलाउद्दीन नवाबी,उपाध्यक्ष ईमरान मेव,सचिव ईमरान बागवान,कोषाध्यक्ष इश्हाक सहारा,एजाज मदनी,परवेज कुरेशी,मेहमुद कुरेशी(पेपु),पूर्व अध्यक्ष साजु 4u मेंस,ईकबाल मदनी सहित कब्रिस्तान कमेटी सदर साबीर शैख ,मीडिया प्रभारी ज़ुबैर निज़ामी आदि उस्थित रहे।