पेड पर झेलते मिले दो शव , फाँसी के फंदे पर झूला प्रेमी यूगल,दोनों की मौत, क्या है मामला देखे।
पेड पर झेलते मिले दो शव , फाँसी के फंदे पर झूला प्रेमी यूगल,दोनों की मौत, क्या है मामला देखे।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
आलीराजपुर – जिले के बखतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम वाकनेर मे एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली । मिली जानकारी के अनुसार लड़की नाबालिग बताई गई है जिसकी उम्र महज 12 वर्ष है जबकि लड़के का नाम किशन है उम्र 25 वर्ष है दोनों ने प्रेमप्रसंग के चलते खुदकुशी की है मिली जानकारी के अनुसार दोनो आपस मे चचेरे भाई बहन है चचेरे भाई-बहन ने की आत्महत्या: एक ही रस्सी से लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस शव को पुलिस ने पेड़ से उतरवाकर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। दोनों शव को पीएम के लिए हॉस्पिटल भेजा दिया गया है। थाना प्रभारी सोनु सितोले सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर भी मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी ली, पुलिस मामले की जांच कर रही है फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सोप दिये जायेंगे।