Ad2
Banner1

निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल जी रावत द्वारा किया गया  

निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल जी रावत द्वारा किया गया  

अतहर रिजवी की रिपोर्ट

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कट्ठीवाड़ा अस्पताल परिसर में माननीय प्रधानमंत्री महोदय की जनस्वास्थ्य से जुडी महत्वकाक्षी योजना प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना “आयुष्मान भारत” अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय आयुष्मान भवः निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल जी रावत द्वारा किया गया उक्त स्वास्थ्य मेले में आयुष्मान कार्ड बनाने, आभा हेल्थ आई डी बनाने के साथ साथ धीरज अस्पताल बड़ौदा (गुजरात) के चिकित्सा विशेषज्ञो ने उपस्थित होकर क्षेत्र के ग्रामवासीयो को विभिन्न जटील बिमारीयो का परिक्षण कर उपचार प्रदान किया। उक्त निःशुल्क स्वास्थ्य मेले में खबर लिखे जाने तक 327 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित उपचार प्रदान किया गया। इसके साथ ग्रामीणो का आगमन निरंतर जारी था। साथ ही प्राथमिक उपचार उपरांत उच्च जॉच / उपचार हेतु चिन्हांकित मरीजों को आगामी दिनांक- 05.10.2023 गुरूवार को धीरज अस्पताल बड़ौदा द्वारा निःशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध करवाकर पूर्ण उपचार प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्री भदु जी पचाया, मण्डल अध्यक्ष श्री सुनील जी कनेश, स्वास्थ्य विभाग के सांसद प्रतिनिधी श्री गोविन्दा जी गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जनरल भाई चौहान, श्री आशीष जी गुप्ता, जिला भाजपा मंत्री श्री प्रवीण जी चौहान, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री विजय जी बामनिया, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री जयराज जी जादव एवं विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० कैलाश कल्याणे, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ० जयदीप जमींदार, डॉ० गीत वर्मा, डॉ० दीपक पटेल एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

उक्त जानकारी विभाग मिडिया प्रभारी श्री आतिश भगोरे, बी.ई.ई. द्वारा प्रदान की गई।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कायर्क्रम का आयोजन हुआ     |     सावधान यदि आप मतगणना स्थल पर जा रहे हो तो इस सावधानी का विशेष ध्यान रखे।     |         |     अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |     प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत, प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित     |