अंतर सिंह पटेल होंगे बहुजन समाज पार्टी से अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार, तीसरे विकल्प के रुप मे बसपा।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही सरगर्मी बड़ गयी है। जिले की दोनों ही विधानसभा सीटो पर अधिकृत प्रत्याशी घोषित हो चुके है। इस बार जिले की दोनों सीटों पर बहुजन समाज पार्टी द्वारा भी अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारने की घोषणा कर दी है । अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से श्री अंतरसिंह पटेल होंगे उम्मीदवार । बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष शंकर गठरिया की सहमति से अंतरसिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इतना ही नही पार्टी द्वारा पड़ोसी जिला झाबुआ व धार की विधानसभा सीटो पर भी अपने प्रत्याशी खड़े करने की घोषणा कर दी गयी है तथा सभी सीटों पर अधिकृत प्रत्याशियों की नाम भी स्पष्ट कर दिए गए है। बहुजन समाज पार्टी की धमाकेदार एंट्री से मानो चुनावी माहौल में हलचल मच गई है। इस बार विधानसभा चुनाव में लगभग पूरे प्रदेश में रोमांचक स्थिति रहेगी। अब देखना यह है कि जिले में पहली बार मैदान में उतरी बहुजन समाज पार्टी को कितने मत हासिल होते है । वेसे भी जनता तीसरा विकल्प तलाश रही थी अब देखना है क्या स्थिती बनती है।