Ad 1

क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट

क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट।

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशों के पालन में पुरे मध्यप्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु दो पहिया वाहन सवार व्दारा हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों व्दारा सीटबेल्ट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरुध्द दिनांक 20.11.2023 से दिनांक 10.01.2024 तक विशेष अभियान संचालित किये जाने के सम्बंध मे PTRI पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा आदेशित किये जाने से जिला अलीराजपुर के समस्त थानो व्दारा भी उक्त अभियान के तहत शत प्रतिशत पालन कराने हेतु लगातार पूरे जिले में संचालित वाहन शोरुम, स्कुल / कॉलेज, होटल ढाबा रेस्टारेंट, हाट बाजार, बस स्टैण्ड आदि जगहों पर आम जन को सड़क सुरक्षा के प्रति और दो पहिया चालक व्दारा हेलमेट धारण करना व चार पहिया वाहन चालक व्दारा सीटबेल्ट लगाये जाने सम्बंधी प्रचार – प्रसार कर जागरुक किया जा रहा है।

जिससे की सड़क दुर्घटनाओं मैं व पीड़ितों में कमी लायी जा सकेगी। साथ ही यातायात नियमो का पालन नही किये जाने पर हेलमेट व सीट बेल्ट धारण न करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर चलने वाले वाहन चालकों को यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा फुल देकर सम्मानित भी किया जा रहा है ।

उक्त अवधी के दौरान जिला अलीराजपुर के समस्त थानो व यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा हेलमेट न धारण करने वाले चालको के विरुध्द कुल चालान 173 बनाये जाकर समन शुल्क 51900/- एवं चार पहिया वाहन चालको व्दारा सीट बेल्ट न धारण करने पर कुल चालान 252 एवं समन शुल्क 126,000/- वसुल किया गया है । यातायात प्रभारी सुबेदार अर्जुनसिंह वास्केल व्दारा बताया गया की इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     सहकारिता कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न हुए, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित ।     |     इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।      |     जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।, जादू नहीं, विज्ञान है: अंधविश्वास को दूर करने की नई पहल।     |     खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।     |     मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।     |     पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।     |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |