सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !
सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !
सिलदार चौहान की रिपोर्ट
मो.8889840471
अलीराजपुर- समीपस्थ ग्राम झींझनी सोरवा के सुरम्य सघन वनों में स्थित प्राचीन बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर पर 25 नवंबर को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन रखा गया है। यहां 12 बजे महाआरती के बाद दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक अन्नकूट भंडारा आयोजित होगा। जिसमें श्रद्धालुओं को विशेष प्रकार से निर्मित अन्नकूट सब्जी और मक्का, बाजरे की रोटी परोसी जाएगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मंदिर समिति सदस्यों द्वारा व्यापक तैय्यारी की गई है।