आम्बुआ पुलिस ने फिर पकड़ी अवैध शराब,सप्ताह भर में की तीन बार छापा मार कार्यवाही
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन व एस डी ओ पी जोबट के निर्देश पर आम्बुआ पुलिस द्वारा अवैध शराब भंडारण एवं परिवहन पर विशेष थाना आम्बुआ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते गुरुवार 8 फरवरी को मुखबिर द्वारा अवैध शराब की सुचना पर ग्राम झिरण में सलीम पिता दीपसिंह मेहड़ा भील निवासी झिरण के घर में 31 पेटीयां माउंट 6000बियर मात्रा 372बल्कलीटर कुल कीमती 89280 रूपये की मिली जिस पर अप. क्र.25/2024 धारा-34(2)36आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया.
उक्त कार्य में थाना प्रभारी योगेंद्र मंडलोई, सहायक उप निरीक्षक समीर खान,अजय भिंडे,हरिशंकर पांटेल प्रधान आरक्षक मुकेश, आरक्षक प्रेमसिंह,अरुण,गिरधारी,राकेश, जैराम,बलराम का सराहनीय योगदान में सफलता प्राप्त की गई.