अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज शासकीय महा विद्यालय को आवंटित संपूर्ण भूमि का सीमांकन कराने हेतु ज्ञापन तहसीलदार को एसडीएम के नाम सौपा
आदिल मकरानी की रिपोर्ट
जोबट – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज शासकीय महा विद्यालय को आवंटित संपूर्ण भूमि का सीमांकन कराने हेतु ज्ञापन तहसीलदार को एसडीएम के नाम सौपा , ज्ञापन मे विद्यार्थी परिषद द्वारा बताया गया की शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण था उसको ABVP की मांग पर हटाया गया किंतु अभी तक भूमि का सिमांकन नही हुआ है। सीमांकन करते हुए बाउंड्रीवाल करवाया जा सके ताकि , पुनः अतिक्रमन और चोरी एवं अन्य घटनाओ से कॉलेज सुरक्षित रहे एवं कॉलेज मे रखी आवश्यक अध्ययन रूपी सामग्री भी सुरक्षित रहे।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर अभाविप के विभाग संयोजक निलेश सस्तिया, संभाग संयोजक आकाश डुडवे, कॉलेज इकाई अध्यक्ष हूसेन तोमर , मदन डावर , बाथु सिंह बघेल , रोशन हटीला , राहुल तड़वाल , संजय रावत , सुनील चौहान , कांति बघेल, रितेश भूरिया , सुनील चौहान , रविंद्र कनेश , जितेंद्र जमरा सहित आदि कॉलेज के छात्र मौजूद थे ।