जनसेवक महेश पटेल ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक,विद्युत कटौती की शिकायत को लेकर दिया आश्वासन, जाने क्या कहा एक क्लिक में
जनसेवक महेश पटेल ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक,विद्युत कटौती की शिकायत को लेकर दिया आश्वासन, जाने क्या कहा एक क्लिक में
अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
अलीराजपुर-चंद्रशेखर आजादनगर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष जनसेवक श्री महेश पटेल ने सोमवार को आजादनगर(भाभरा) ब्लाक में बैठक ली जिसमे कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों की समस्या को जाना । समस्याओं में मुख्य रूप से बिजली विभाग द्वारा अघोषित बिजली कटौती के संबंध में नागरिकों ने श्री पटेल को अवगत करवाया की क्षेत्र में बिजली की बार बार कटोती से जनता को परेशान किया जा रहे जिससे फसलों में पानी की समस्या हो रही गरीब किसान सिर्फ खेती पर आश्रित हे लेकिन सरकार द्वारा आदिवासी समाज को अनदेखा कर बिजली की भारी कटौती की जा रही। महेश पटेल ने एमपीईबी अधिकारी से चर्चा कर जल्द से जल्द बिजली को सुचारू रूप से चालू करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जनसेवक पटेल ने बारी बारी से हर एक कार्यकर्ता की क्षेत्रवार समस्या सुनी व जल्द से जल्द उनकी सभी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इस पर उपस्थित सभी ने कार्यकर्ताओं ने पटेल का आभार जताया। बैठक में जिला कोंग्रेस अध्यक्ष ओम राठौर जी, जिला उपाध्यक्ष लइक भाई, सोनू वर्मा, ब्लाक अध्यक्ष भाभरा मदन डावर , कार्यवाहक अध्यक्ष हरीश भाई, शहर अध्यक्ष राजेश भाई, ब्लाक संगठन मंत्री मयंक सोनी, विशाल अरोड़ा, अश्विन भाई, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष अख्लाक नवाबी गुड्डू भाई, राजा,सोहेल भाई, जुवान सिंह भाई, भूत सिंह भाई,लाला भाई, आदि उपस्थित रहे।