Ad 1

अँधेरे मे जीने को मजबूर कई आदिवासी गरीब परिवार के घर सौर स्ट्रीट की रोशनी लेकर पहुंचे आदिवासी युवा।

अँधेरे मे जीने को मजबूर कई आदिवासी गरीब परिवार के घर सौर स्ट्रीट की रोशनी लेकर पहुंचे आदिवासी युवा।
शासन प्रशासन कि पहुंच से दूर कई आदिवासी परिवार के पास न सड़क पहुंची न शिक्षा न बिजली नाही स्वास्थ्य केंद्र कैसे मना रहे है हम अमृत महोत्सव।

अलीराजपुर जिले के सरदार सरोवर बांध का दंश झेल रहे डूब क्षेत्र मे कई गांव है जहां की भौगोलिक परिस्थिति ने विकास नही देखा वही का एक प्रसिद्ध गांव ककराना का पेरियातर फलिया जहां जाने के लिए ककराना से करीबन 45 मिनट का सफ़र बोट से तय करना पड़ता है ये बड़वानी कि सीमा और नर्मदा तट पर स्थित है,करीबन 17 -18 मकान दूर दूर पहाड़ी पर स्थित है जहां चढ़कर जाना फेफड़े फुला देता है 

आजादी के 76 साल बाद भी यहां स्कूल सड़क बिजली नही है न ही यहां उपस्वास्थ्य केंद्र है।
राशन के नाम पर भी यदि कुछ लेना हो तो नाव से 4-5 km दूर जाना होता है,और हाट बाजार के लिए कुलवट वालपुर jo करीबन 15km है।
शासन कि योजनाओं से अछूते इस गांव का ध्यान आकर्षण पिछले साल अलीराजपुर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा और साथियों ने BBC News हिन्दी सलमान रावी और टीम के माध्यम से देश दुनियां के सामने बजरी कि कहानी के रुपमे प्रसारित किया था।

समस्याओं से जूझते आदिवासी परिवार को देखकर तत्काल ही कलेक्टर अलीराजपुर डॉ. अभय अरविन्द बेडेकर द्वारा दौरा कर मौक़े पर जाकर उनके राशन पानी कि व्यवस्था कर आगे प्रयास किया उसके बाद लखनऊ से एक आदिवासी शुभचिंतक एक रिटायर्ड महिला अधिकारी प्रतिमा जोहरी, नितेश अलावा और सहयोगीयों द्वारा सहायता लेकर फिर पहुंचे और फिर से वही क्षेत्र भृमण किया उसके पश्चात से वहां बिजली लाने के प्रयास हेतु विचार किये,किन्तु प्रशासनिक स्तर पर काफ़ी दुर्लभ क्षेत्र और भौगोलिक परिस्थिति अनुसार नाकाम रहा।

 यहां सौर पैनल लगाना ही एकमात्र विकल्प लगा क्योंकि दुर्गम क्षेत्र है पहाड़ी इलाका होने से यहां आवागमन का एकमात्र साधन नर्मदा से होकर नाव ही है जिसके लिए सम्मानीय प्रतिमा जोहरी,एक बुजुर्ग माताजी अलमित्रा पटेल मैडम ,होशंग कम्पनी के MD डॉoरंग, इंजीनियर मंथन राणे होशंग आदि का महत्वपूर्ण योगदान और प्रयास रहा जिसकी बदौलत ये सौर स्ट्रीट लाइट्स नितेश अलावा को महाराष्ट्र के रत्नागिरी स्थित पटेल होशंग कंपनी द्वारा चर्चा कर उनके मांग पत्र पर विचार कर भेजी गयी जो 5 अगस्त को इंदौर पहुंची, जहां से अलीराजपुर बुलाया गया और इन्होने अपनी टीम दोस्तों के साथ जाकर 11 अगस्त दोपहर मे जाकर घर घर लगाना शुरू किया जो देर शाम तक चलता रहा।

शाम 6:30 बजे तक फ्री हुए चुंकि मौसम बारिश का, सफ़र बोट से कर 4-5km जाकर देर शाम वापस लौटे।
सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा द्वारा बताया गया कि 
अंधेरी झोपडीयो मे रोशनी लेकर जाना और लाना ये अपने आपमें एक ऐतिहासिक और अद्धभुत कदम था,बेहद संतुष्ट कर देने वाला ये काम आत्मशांति देने वाला रहा,और जिनके घरो मे लाइट्स लगी है उनकी खुशियाँ देखते ही बनता है।
इस कार्य मे हमारे मुख्य सहयोगी विक्रम सिंह चौहान,रोहित पढ़ियार,प्रणव बघेल,रितुराज लोहार,रड़िया पढ़ियार, सुम सिंह रावत, अनिल खरत ,मुकामसिंह रावत,रवी डूडवा, मुकेश कनेश,बरकत भाई आदि ने इस लाइट्स इंस्टॉलेशन मे महत्वपूर्ण सहयोग भूमिका निभाई।
नितेश अलावा द्वारा बताया गया की वो जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस सबंध मे मिलकर चर्चा कर प्रयास करेंगे और जहां भी ऐसी समस्या है वहा तक पहुंचकर हर सम्भव मदद करने की कोशिश करेंगे साथ ही बंजर पड़ी भूमि और पहाड़ो पर वृक्षारोपण भी किया जायेगा।

अलीराजपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचल की सांदीपनी (सी एम राईस) स्कूल खंडाला का हाई स्कूल परिणाम 100% रहा      |     सांसद श्रीमती अनीता चौहान की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न हुई     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     विश्‍व रेडक्रास दिवस के उपलक्ष्‍य में रक्‍तदान शिविर का सफल आयोजन हुआ      |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |