Ad 1

शासकीय कन्या छात्रावास हरसवाट का औचक निरीक्षण, पाई गई अनियमितता अधीक्षिका अनुपस्थित पाई गई ।

शासकीय कन्या छात्रावास हरसवाट का औचक निरीक्षण, पाई गई अनियमितता अधीक्षिका अनुपस्थित पाई गई ।

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे ने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश अनुसार शासकीय कन्या छात्रावास हरसवाट का औचक निरीक्षण किया  छात्रावास में कक्षा 6 से 8 की छात्राएं रहती है निरीक्षण के दौरान छात्रावास अधीक्षक श्रीमती रीना अजनार अनुपस्थित पाई गई । छात्राओं से बात चीत के दौरान ज्ञात हुआ कि छात्रावास में पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण 100 मीटर दूर से स्वयं ही पानी लाना पड़ता है। खाद्य सामग्री के निरीक्षण के दौरान कुछ खाद्य पदार्थ एक्सपायर्ड पाए गए । अनुविभागीय अधिकारी श्री पांडे ने बताया कि पाई गई अनियमितता का प्रतिवेदन बनाकर जिला मुख्यालय को प्रेषित किया गया है। कलेक्टर डॉ बेडेकर के निर्देश अनुसार सम्पूर्ण अनुविभाग में इस तरह की सतत कार्यवाही की जाएगी ।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षिका सप्ताह तक छात्रावास से गायब रहती है नाम न बताने की शर्त पर छात्रा द्वारा बताया गया है की मैडम बुधवार को आऐ थे उसके बाद सोमवार को ही छात्रावास मे आऐ एक सप्ताह की साईन कर के चले जाते है वही भोजन भी मेन्यू अनुसार नही मिलता है ना तो दुध मिलता है ना कभी फ्रूट मिलता  है ना ही पढ़ाई होती है खाना भी सही नही होता है ना ही समय पर उपलब्ध होता है।
जब की अधीक्षिका को छात्रावास मे रहने का नियम है घोर लापरवाही के चलते कही  छात्रावासो मे बडे हादसे हो चुके है जिसमे छात्रो को अपनी जान भी गवानी पढी है फिर भी इतनी लापरवाही समझ के परे है।
अब देखना है कार्यवाही होती है या फिर सब का साथ सबका विकास 

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |