Ad 1

एन.एस.एस.विद्यार्थियों में सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास करता है

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. गीतांजली वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई से विद्यार्थी जुड़कर स्वंयसेवक के रूप राष्ट्रीय एकता और समाज सेवा के भाव को अपने जीवन मे शामिल करें एवं एनएसएस से विद्यार्थियों में सामाजिक और नैतिक मूल्यों का विकास होता है।
कार्यक्रम की शुरुआत कु रंजिला जमरा, तानिया बामनिया एवं करिश्मा ठकराल ने लक्ष्य गीत गाकर की गई
सहायक प्राध्यापक प्रो. राजेश बारिया ने अपने विद्यार्थी जीवन मे एनएसएस स्वयंसेवक के रूप किए कार्यो के संस्मरण सुनाए। सहायक प्राध्यापक श्री सायसिंग अवास्या ने एनएसएस स्वंयसेवक को कार्यो के बदले में विश्वविद्यालय से मिलने वाले प्रमाण-पत्र एवं फायदों को बारे में अवगत कराया। क्रीड़ा अधिकारी श्री मोहन कुमार डोडवे ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा पूर्व में आयोजित आवासीय कैम्प के अनुभवो को साझा किया एवं प्रेरक गीत गाकर सभी स्वयंसेवको उसमें सहभागी बनाया। डॉ. मुकेश अजनार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के परिचय, उद्देश्य, लक्ष्य, कार्यक्षेत्र, भूमिका, उपलब्धियों की पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के रूप में प्रस्तुत किया। ततपश्चात सभी स्वयंसेवको द्वारा धार्मिक स्थल के रूप माताजी के मंदिर जाकर मंदिर आसपास गाजर घास की सफाई हेतु श्रमदान किया।
उक्त एनएसएस स्थापना दिवस के कार्यक्रम में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक सुश्री नीलम पाटीदार, डॉ. विशाल देवड़ा, महाविद्यालय पूर्व सक्रिय स्वंयसेवक रंजिला जमरा एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं द्वारा सहभागिता की गई। विशेष सहयोग स्वंयसेवक श्री लालू जमरा का रहा।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |