Ad 1

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन की टीमें लगातार भ्रमण कर रही

बड़ी खट्टाली से विशाल चौहान की रिपोर्ट

बड़ी खट्टाली :-  कोविड-19 संक्रमण इस समय ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है जिसके नियंत्रण और रोकथाम के लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रो में भृमण कर रहे है व वैक्सीन के टीके लगाने हेतु समझाईस एवं स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वारा कोरोना संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग ली जा रही हैै।

सोमवार को स्वास्थ्य विभाग जोबट की टीम के द्वारा ग्राम चमार बेगड़ा के पटेल फलिया व सेनकुआं फलिया में जाकर 26 लोगों की सैंपलिंग की गई। नायब तहसीलदार, पटवारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच कर मेडिकल किट का वितरण किया गया।

तहसीलदार पटेल ने आमजन से एवं सरपंच से कोरोना बीमारी संबंधी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए व अन्य जानकारी भी एकत्रित की। तहसीलदार पटेल ने कहा कि ग्रामीणों को समझाईश दी गई है कि सर्वे टीम को सहीं जानकारी दें ताकि बीमार लोगों का पता चल सके। उन्होने ग्रामीणों को बताया कि यदि कोरोना के हल्के भी लक्षण हैं तो तत्काल संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों सहित मेडिकल टीम को सूचना दें ताकि कोरोना की रोकथाम की जा सके।

इस दौरान ग्रामों में नियमित रूप से भ्रमण किया एवं लोगों को काेविड गाइडलाइन का पालन करने की समझाईश देकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई। भृमण के दौरान जोबट नायब तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल, हल्का पटवारी नितेश अलावा, सचिव चंदरसिंह जमरा, ग्राम पटेल, सरपंच, स्वास्थ्य विभाग टीम व ग्रामीण जन मौजूद थे।

पिकअप और बाइक की जबरदस्त भिडत दो की घटनास्थल पर ही मौत एक गंभीर घायल।     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |     नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |