Ad 1

मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।

मेहमूद कुरैशी पेपु सेठ को छः जिला कुरैशी कस्साब जमात के प्रवक्ता, तो फारुख कुरैशी सरपरस्त मनमोनित।

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर – छः जिले की कुरैशी कस्साब जमात के अध्यक्ष रईस कुरैशी (कसरवाद ) के निर्देश तथा अनुसंसा पर छः जिला कमेटी के पदाधिकारियों की अनुशंसा से अलीराजपुर के मेहमूद कुरैशी (पेपु सेठ ) को छः जिले जमात का प्रवक्ता बनाया गया है वही फारुख कुरैशी को सरपरस्त चुना गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरैशी कस्साब जमात की छः जिले जिसमे खंडवा, खरगोन, बड़वानी,अलीराजपुर,धार एवं इंदौर के मानपुर की समस्त कस्साब बिरादरी की समिति गठित हैं। छः जिला जमात द्वारा मेहमूद कुरैशी और फारुख कुरैशी को बिरादरी के प्रति सक्रियता को देखते हुए दायित्व सौपा गया हैं। मेहमूद कुरैशी द्वारा बिरादरी की किसी भी समस्या को लेकर हर जगह आवाज उठाई हैं वही फारुख कुरैशी द्वारा बिरादरी के हर छोटे बड़े मसले चाहे वो बच्चे बच्चियों के रिश्ते या घर परिवार के छोटे बड़े विवाद को शालीनता से सुलझाया गया हैं इन्ही साहरनीय कार्यों को देखते हुए छः जिला जमात द्वारा दोनों को यह दायित्व सौपा गया हैं।
उक्त छः जिले के सरपरस्तो द्वारा कमेटी कुरैशी कस्साब बिरादरी की तरक्की के उदेश्य से गठित की गयी हैं। कमेटी द्वारा बिरादरी की उन्नति को लेकर बहुत से साहरनीय कार्य किये जा रहे हैं। छः जिला जमात द्वारा 20 नवम्बर को सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाना हैं जो सराहनीय है ऐसे ही सामाजिक कार्य  को बढावा देना  ही उदेश्य है।

ग्राम सभा का गठन किया गया, उडन चापरी फलिया की नवीन पेसा ग्राम सभा का गठन किया गया।     |     रिबोर के बाद भी नहीं निकला पुराना बस स्टैंड पर पानी, आम्बूआ मे पानी की किल्लत अभी भी बरकरार     |     शव मिलने से फेली सनसनी तालाब में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।     |     6 साल के बच्चे ने रखा 14 घंटे का रोजा, रमजान के सभी रोजे रखना चाहता है हुसैन निजामी     |     दाऊदी बोहरा समुदाय ने भारत में गौरैया संरक्षण के प्रयासों को फिर से शुरू किया     |     आलीराजपुर जिले से 34 युवाओं का पुलिस आरक्षक के पद पर हुआ हैं चयन आकास संगठन दी बधाई     |     पत्थर मारकर महिला का सर फोडा, गंभीर घायल महिला का जिला चिकित्सालय मे उपचार जारी।     |     टेक्टर चालक ने बाईक सवार को रोन्दा बाईक सवार युवक की मोके पर हुई दर्दनाक मौत।     |     तेज आवाज में बजाने पर भाबरा थाने में हुए दो DJ. जप्त कर की गयी कार्यवाही।     |     अलीराजपुर भगोरिया मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, यातायात प्रतिबंध एवं मार्ग परिवर्तन, अ सुविधाओ से बचने के लिए  देखे इस खबर को।     |