परेशानी:सड़क पर गड्ढे व कीचड़, ग्रामीण परेशान
उमराली:- बेमौसम हुई बारिश से ग्राम उमराली अंचल की भोरण फाटा की सड़के बदहाल हो गई हैं। ग्रामीणों को मार्ग पर भरे बारिश के पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। जिन गांवों का पहुंच मार्ग कच्चा है उन गांव के बाशिंदों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव में जाने वाली कच्ची सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि इससे वाहन निकालना मुश्किल हो गया है। बारिश होने पर जहां कीचड़ से परेशानी होती है, वहीं सूखने पर धूल के गुबार से समस्या का सामना करना पड़ता है।
कोविड केयर सेंटर जाने वाला रास्ता बदहाल
उमराली से यह रास्ता क्षेत्र के एकमात्र कोविड केयर सेंटर तक जाता है। यहां मार्ग पर कीचड़ पसरा रहता है, जिससे एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों को आवागमन में खासी परेशानी हो रही है। कोविड केयर सेंटर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर जाने वाले सड़क मार्ग के बीचो-बीच बना गड्ढा आमजन के लिए परेशानी का कारण बन रहा है l ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर प्रतिदिन अनेक वाहन गुजरते हैं साथ ही कोविड केयर सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र होने के कारण वाहन अनेक चक्कर लगाती हैंl इस गड्ढे के कारण कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।इस ओर न तो ग्राम पंचायत ध्यान दे रही है और न ही जिम्मेदार महकमे। क्षेत्रवासी कहते हैं कि यहां बारिश के दिनों में स्थिति और भी बदतर हो जाती है। ऐसे में वर्षा पूर्व यहां ध्यान दिए जाने की जरूरत है।