गरीब बच्चों के साथ मिल कर मनाया कुछ इस तरह अपने बच्चे का जन्मदिन
जन्मदिन के मौके पर मिशन लुकमा की हुईं शुरुआत
अलीराजपुर:- अपनी ममता और प्रेम को समेटे हुए पाैधे से वट वृक्ष का रूप लेते हुए “पहल मिशन लुकमा की ” एनजीओ के अन्तर्गत मंगलवार को द सेवियर ह्यूमन राइट्स एनजीओ की प्रदेश उपाध्यक्ष लुबना बेलीम खान के भतीजे *रुहान बेलीम* के जन्मदिन के अवसर पर तिखी ईमली स्थित बस्ती में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बच्चों को भोजन करा कर जन्मदिन मनाया.
साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष लुबना बेलीम खान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हम हर साल जन्मदिन इसी तरह बच्चों के बीच मनायेंगे, इससे हमारी खुशियां दोगुनी हो जाती हैं बच्चों को भी बहुत खुशी होती है।
हम सभी बेहद ख़ुशी महसूस करते हैं. जिससे बच्चों में काफ़ी उत्साह बना हुआ था. यहाँ इतने सारे छोटे बच्चे होते हैं जो शायद ही कभी अपना जन्मदिन मनाते हों, ऐसे मौके पर हम सभी के लिए यह एक ख़ुशी का मौका होता है। जब हम सभी साथ मिल कर जन्मदिन मनाते हैं. सभी बच्चे एक साथ मिल कर एक दुसरे के साथ खेलते हैं और काफी मस्ती भी करते हैं.
आज मिशन लुकमा का हुआ आगाज
प्रदेश उपाध्यक्ष लुबना बेलीम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन लुकमा के संस्थापक शकील सर और जिला अध्यक्ष इरशाद मंसूरी द्वारा मिशन लुकमा अलीराजपुर में शुरू किया जायेगा। जिसमे गरीब लोगों को निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जायेगी। और दुरभाष नम्बर जारी किया जायेगा जिससे उन्हें भोजन के लिए यहाँ वहां भटकना नही पड़ेगा।और उनको भोजन भी एक जगह मिल जायेगा ।
मिशन लुक़मा की असल कामयाबी इसके पीछे मदद करने वाले हाथो की है, हम तो सिर्फ एक जरिया है देने वाले हाथो से, लेने वाले हाथो तक का, बेशक रिज्क का वादा तो अल्लाह ही का है लेकिन हमारी खुशनसीबी है की हम सभी इसका एक बेहतरीन जरिया बने है ।
हिरेन भाई पत्रकार बड़ोदा, ने कहा कि एनजीओ की सराहनीय पहल है। इससे कोई भी गरीब भूखे पेट नहीं सोएगा। सभी को भरपेट भोजन मिलेगा। समाजसेवी की यह मानवता के लिए यह अच्छी पहल है। सभी को गरीबों की मदद के लिए आगे आने की जरूरत है।जिससे हमारे समाज का कोई भी गरीब भूखा प्यासा नहीं रहे। हर गरीब को बिना पैसे भोजन मिलेगा
इस मौके पर– सलमा चाची, शाहीन,रोशनी डोडवे, राजश्री, वसीम हिरेन भाई पत्रकार बड़ोदा, निरत शाह पत्रकार बड़ोदा, रवि सोलंकी, उपस्थित रहे।