Ad 1

कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह, युवाओं द्वारा अपील के बाद शतप्रतिशत वेक्सीनेशन के लिए गाव के सब लोग तैयार

अलीराजपुर जिले के ग्राम अजन्दा में कोरोना से बचने के लिए राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत व शिक्षकों के सयुक्त प्रयास टीकाकरण केम्प का आयोजन किया गया, जिसमे आज कुल 108 लोगो ने टीकाकरण करवाया, टीकाकरण को लेकर लोगो मे जबरदस्त उत्साह है, खासकर युवा वर्ग इस पहल के लिए सबसे आगे आ रहा है, वह गाव गाव जाकर लोगो को टिके के प्रति जागरूक कर रहे है।

जयस जैसे विभिन्न सामाजिक संगठनों की ग्रामीण से की जा रही अपील व जागरूकता अभियान का बहुत ही अच्छा परिणाम टीकाकरण लेकर आया है अजन्दा में 108 लोगो कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया उसके उपरांत वेक्सीन खत्म होने कारण दिनांक 28/06/2021 को लोगो को प्राथमिक स्कूल पटेल फलिया अजन्दा आने के लिए कहा गया ।

इस टिकाकरण केम्प के दौरान पटवारी राकेश भयड़िया, सचिव रमेश चोंगड़, जीआरएस माधु सोलंकी, ए एन म गीता इन्वन्ति, सरपंच सालमसिंह डावर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित थे जो लोगो को घर घर जाकर लोगो को टिकाकरण के लिए तैयार कर ला रहे थे।

समस्त प्रशासकीय अमले के इस सराहनीय कार्य के लिए ग्राम के युवा सालम सोलंकी ने सबका आभार माना व गाव के शेष बचे 18 साल से ऊपर सभी लोगो को अपनी बारी आने पर बेझिझक टिका लगवाने की अपील की।

नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम     |     मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व एवं विजय दिवस के अवसर पर पुलिस बेंड प्रस्तुति का हुआ आयोजन     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।     |     कांग्रेस की बैठक मे संगठन की सक्रियता ओर मजबूती पर जोर, लक्ष्मणी ओर सोंड़वा मे बैठक आयोजित     |     डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे  विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।      |     जन जागरूकता अभियान के तहत खाटला बैठक का आयोजन,पुलिस कप्तान अलीराजपुर के द्वारा ग्राम रिछवी मे ली खाटला बैठक।     |     विकासखण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र हेतु कार्यकम का आयोजन हुआ।     |     फिनाइल पीने से दो सगी बहनों की मौत, खेल-खेल में पी लिया काला फिनाइल, फोरेंसिक टीम घटना स्थल पहुंची।     |     पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी     |     हिन्दू धर्म अपने न केवल अपने आधात्मिक ज्ञान बल्कि श्रेष्ठ जीवन पद्धति और वैज्ञानिक ऋषि ज्ञान परंपरा के कारण विश्व मे सर्वस्वीकार्य बन रहा है- डॉ विकास दवे।      |