Ad 1

कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह, युवाओं द्वारा अपील के बाद शतप्रतिशत वेक्सीनेशन के लिए गाव के सब लोग तैयार

अलीराजपुर जिले के ग्राम अजन्दा में कोरोना से बचने के लिए राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम पंचायत व शिक्षकों के सयुक्त प्रयास टीकाकरण केम्प का आयोजन किया गया, जिसमे आज कुल 108 लोगो ने टीकाकरण करवाया, टीकाकरण को लेकर लोगो मे जबरदस्त उत्साह है, खासकर युवा वर्ग इस पहल के लिए सबसे आगे आ रहा है, वह गाव गाव जाकर लोगो को टिके के प्रति जागरूक कर रहे है।

जयस जैसे विभिन्न सामाजिक संगठनों की ग्रामीण से की जा रही अपील व जागरूकता अभियान का बहुत ही अच्छा परिणाम टीकाकरण लेकर आया है अजन्दा में 108 लोगो कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया उसके उपरांत वेक्सीन खत्म होने कारण दिनांक 28/06/2021 को लोगो को प्राथमिक स्कूल पटेल फलिया अजन्दा आने के लिए कहा गया ।

इस टिकाकरण केम्प के दौरान पटवारी राकेश भयड़िया, सचिव रमेश चोंगड़, जीआरएस माधु सोलंकी, ए एन म गीता इन्वन्ति, सरपंच सालमसिंह डावर, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित थे जो लोगो को घर घर जाकर लोगो को टिकाकरण के लिए तैयार कर ला रहे थे।

समस्त प्रशासकीय अमले के इस सराहनीय कार्य के लिए ग्राम के युवा सालम सोलंकी ने सबका आभार माना व गाव के शेष बचे 18 साल से ऊपर सभी लोगो को अपनी बारी आने पर बेझिझक टिका लगवाने की अपील की।

आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन, समस्याओं का त्वरित निपटारा करें विभाग -वीरेंद्र सिंह एसडीएम     |     फिस के नाम पर अभिभावकों को धमकाया जाता है फीस जमा ना होने पर बच्चों को घण्टो खड़ा रखकर किया जाता है पड़ताड़ित     |     डीएसपी के पद पर चयनित सुश्री सोनू कनेश का आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने किया सम्मानित     |     बिजली गुल अलीराजपुर जिले के इन इलाको इश गावो मे रहेगी रविवार को बिजली गुल।     |     ,, सोंडवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित की गए,,     |     मिशन D3 में कार्य करने वाले हर कार्यकर्ता का होगा सम्मान,     |     महिला अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं साइबर अपराध संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन     |     पीएम श्री एकीकृत शा. हाई स्कूल थोडसिंधी में हुआ साईकिल वितरण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री श्री नागरसिंह चौहान रहें उपास्थित      |     अभिमन्यु-3 विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ आयोजन     |     अवैध पिस्टल एवं जिंदा राउंड के साथ बदमाश गिरफ्तार,मुखबिर सूचना पर सक्रिय पुलिस कार्रवाई।     |