नाबालिग के साथ हुआ बलात्कार खिलोने देने के बहाने बच्ची की असमत को किया तार तार
जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
अलीराजपुर जिले मे दरिन्दगी का शिकार हुई 10 वर्षीय बालीका क्या है मामला देखे खास रिपोर्ट
अलीराजपुर/बखतगढ़ थाना अंतर्गत छकतला मे पडौसी ने ही किया पडोसी के साथ दुष्कर्म कड़े कानूनों के बावजूद बच्चियों के साथ वारदातों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है। अलीराजपुर जिले के बखतगढ़ थानाक्षेत्र मे एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म ओर अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है बखतगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है . मामला रविवार का है बखतगढ़ थाना प्रभारी एस एस जमरा ने बताया कि आरोपी युवक ओर पीडिता के गांव – पडोस मे रहने वाले युवक ने 10 साल की पीडिता को नये खिलौने देने की लालच देकर सुबह 10 बजे लडकी को अपने घर पर बुलाया
और इस घटनाक्रम को अंजाम दिया.. पुलिस ने बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया है जिसमे एस डी ओपी श्रद्धा सोनकर द्वारा पिडिता के बयान लेकर मामले को गंभीरता से लेते हुऐ आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 376 ; 377 ; 506 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने लडके को गिरफ्तार कर बखतगढ़ थाने पर लाया गया जिसकी उम्र लगभग 22वर्ष बताई जा रही है। मामला बखतगढ़ थानाक्षेत्र के बडे गांव छकतला का है।