स्वर्गीय श्री देवेंद्रसिंह डोडवा की स्मृति में किया वृक्षारोपण
शासकीय महाविद्यालय सोंडवा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) द्वारा स्वर्गीय श्री देवेंद्रसिंह डोडवा (क्रीड़ा अधिकारी) की स्मृति में 150 से अधिक छायादार, फलदार वृक्षो का रोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय स्टाफ एव विद्यार्थियों द्वारा स्व. श्री देवेंद्रसिंह डोडवा को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. भूपेंद्र तिवारी ने स्व. श्री डोडवा के द्वारा किये गए कार्यो का उल्लेख कर स्मरण किया।
सभी एनएसएस स्वयंसेवको ने वचन लिया कि उनकी स्मृति में लगाए गए वृक्षो का रखरखाव करेंगे।
उक्त वृक्षारोपण में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी स्टॉफ, एनएसएस स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी डॉ. मुकेश अजनार कार्यक्रम अधिकरी द्वारा दी गई