Ad2

आम्बुआ मे महिला कांग्रेस का विषाल सम्मेलन 24 सितंबर को 

 

Sajid Shaikh new

साजिद शेख की रिपोर्ट ✍🏻
महिला कांग्रेस प्रदेषाध्यक्ष सहित वरिष्ठ नेता करेंगे षिरकत

आंबुआ मैं जिला कांग्रेस कमेटी द्धारा आगामी 24 सितंबर को जोबट विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आम्बुआ मे महिला कांग्रेस का एक विषाल सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमे मप्र महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल, जोबट विधानसभा सह प्रभारी विजेता त्रिवेदी सहित कांग्रेसी नेत्री एवं नेतागण षिरकत करेंगे। उक्त कार्यक्रम मे जिले एवं जोबट विधानसभा क्षेत्र से बडी संख्या मे महिलाए एवं कांग्रेसी नेता मोजुद रहेंगे।

सम्मेलन की रुपरैखा तैयार कर जिम्मेदारियां सौपी

महिला कांग्रेस सम्मेलन की तैयारियो को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने बुधवार को आम्बुआ क्षैत्र का दौरा कर कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक मे सम्मेलन की रुपरैखा तैयार कर नेताओ को जिम्मेदारियां सौपी गई। बेठक को संबोधित करते हुए पटेल ने बताया कि भाजपा के राज मे पेट्रोल-डिजल, रसोई गैस ओर खादय तेल सहित अन्य वस्तुओं मे बेतहाषा बढोतरी हो गई है, सरकार इस पर लगाम लगाने मे असफल रही है। भाजपा को महंगाई पहले डायन लगती भी अब उसको डार्लिग लगने लगी है। बढती महंगाई से आमजनो का जिना दुष्वार हो गया है। मप्र मे महिलाए सुरक्षित नही है, आए दिन महिलाओं पर अपराध बढते जा रहे है। बेरोजगार युवको को रोजगार देने के लिए सरकार के पास कोई योजनाए नही है।

मप्र सरकार की जनविरोधी नितियों एवं प्रदेष मे महिलाओं मे बढते अपराधो को लेकर आम्बुआ मे जिला कांग्रेस द्धारा महिला सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पटेल ने उपस्थित नेताओ ओर कार्यकर्ताओं से उक्त सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। बैठक को कांगेसी नेता डाँ. राजेंद्रसिंह, अमान पठान, सानी मकरानी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता रमेष पटेल, नारायण चैहान, मुस्तुफा बोहरा, गोपाल सेठ, अजमेरसिंह, कालिया भाई, मीमसिंह, चुनिया भाई, ठुठिया भाई, जगन भाई, सिराज भाई, हाशिम भाई, सेखुम बोहरा, बब्लु डावर, ईष्वर राठौड, गुडडु भाई, प्रताप भाई आदि मोजुद थे।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

थाना जोबट द्वारा अज्ञात लूट का किया गया पर्दाफाश     |     नन्हे अर्श पठान ने सात साल की उम्र में रखा रोजा, नगर व वतन की अमन शांति के लिए की दुआ     |     जमीन नीलामी के सम्बंध में सरपंच,पटेल,तड़वी एवं ग्रामीणों के साथ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रिंकुबाला डावर ने एसडीएम कार्यालय पहुँचकर सौंपा ज्ञापन     |     ग्रामीण में फैली सन सनी पैड से लटका मिला शव, हत्या या आत्म हत्या जांच का विषय     |     आदिवासी समाज (ग्राम बोकड़िया) में बैठक कर शादी और नुक्ते (बारवा) के कार्यक्रम में अंग्रेज़ी शराब पर लगाई रोक, दो से ज्यादा डीजे होने पर लगेगा दण्ड     |     अलीराजपुर के ग्राम रोडधा के सरपंच कर रहे अनेक समाजसेवी कार्य     |     छकतला टप्पा तहसील के नायाब तहसीलदार पर हमला     |     मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सामग्री की जगह चेक दिए जाएं विधायक पटेल     |     अलीराजपुर के नवागत एसपी श्री हंसराज सिंह ने पदभार ग्रहण किया     |     9 अप्रैल को मीरा एकेडमी कर रही है स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता     |    

error: Content is protected !!