अल्पसंख्यक विभाग के विधानसभा क्षेत्र जोबट के प्रभारी नियुक्त
अ,भा, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रिय चेयरमेन श्री इमरान प्रतापगढ़ी जी के अनुमोदन तथा प्रदेशकांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार और प्रदेश प्रभारी अल्पसंख्यक विभाग श्री शाहनवाज़ शेख की
सहमति से हाजी जमील मंसूरी कुक्षी, शोभना ओंकार अलीराजपुर, जमील पठान बाग को विधानसभा क्षेत्र जोबट का प्रभारी नियुक्त किया जाता है। आप से आग्रह है कि कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के पक्षों में स्वयं प्रचार प्रसार कर कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करे |