Ad 1

बड़ी ही धूम मच रही है गरबा रास मे गरबो की तान पर खूब थिरके समाजजन

Maksud khan New

नानपुर:- गरबे की धुन पर खूब थिरके समाजजन l चैत्र नवरात्रि पर आयोजित राठौड़ धर्मशाला पर छटे दिन के गरबा महाउत्सव पर क्या शंमा बंधा की देखते नही बन रहा था l राठौड़ समाज के युवा, युवतियों, मातृशक्ति और वरिष्ठजनों ने छटे दिन क्या धूम मचाई की जो देखते नही बन रहा था l

युवा कहे कि हम किसी से कम नही वही बहने कहे कि हम भी किसी से कम नही l समाज की महिलाओं का जोस देखते नही बन रहा था राजस्थानी ड्रेस कोड में वे भी अपने दैनिक कार्यो को पूरा कर इस तरह से थिरके की देखते नही बना l इधर देखे तो बुजुर्ग भी हम किसी से कम नही की मुद्रा में कुर्ता पजामा पहनकर पूरे माहौल को मंत्रमुग्द कर दिया l

कल की प्रसादी भाई सुनील, संजय, सचिन और कमलकांत राठौड़ के द्वारा रखी गई जो बहुत ही स्वादिष्ट और मनमोहक थी l इस कार्यक्रम को सफल रूप देने के लिए सभी का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक सहयोग रहा l साथ ही मंच का सफल संचालन कैलाश, राजेश और राकेश ने किया जो तारीफे काबिल है l

14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     स्टाफ नर्स ने लगाई फांसी, की अपनी जिवन लिला समाप्त परिजनो ने जताई आशंका की जांच की मांग।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |