बड़ी ही धूम मच रही है गरबा रास मे गरबो की तान पर खूब थिरके समाजजन
नानपुर:- गरबे की धुन पर खूब थिरके समाजजन l चैत्र नवरात्रि पर आयोजित राठौड़ धर्मशाला पर छटे दिन के गरबा महाउत्सव पर क्या शंमा बंधा की देखते नही बन रहा था l राठौड़ समाज के युवा, युवतियों, मातृशक्ति और वरिष्ठजनों ने छटे दिन क्या धूम मचाई की जो देखते नही बन रहा था l
युवा कहे कि हम किसी से कम नही वही बहने कहे कि हम भी किसी से कम नही l समाज की महिलाओं का जोस देखते नही बन रहा था राजस्थानी ड्रेस कोड में वे भी अपने दैनिक कार्यो को पूरा कर इस तरह से थिरके की देखते नही बना l इधर देखे तो बुजुर्ग भी हम किसी से कम नही की मुद्रा में कुर्ता पजामा पहनकर पूरे माहौल को मंत्रमुग्द कर दिया l
कल की प्रसादी भाई सुनील, संजय, सचिन और कमलकांत राठौड़ के द्वारा रखी गई जो बहुत ही स्वादिष्ट और मनमोहक थी l इस कार्यक्रम को सफल रूप देने के लिए सभी का शारीरिक, मानसिक और आर्थिक सहयोग रहा l साथ ही मंच का सफल संचालन कैलाश, राजेश और राकेश ने किया जो तारीफे काबिल है l