श्री पंचेश्वर धाम में अन्नकुट महोत्सव समरसता सहभोज भण्डारा बुधवार को
अलीराजपुर:- श्री पंचेश्वर महादेव आलीराजपुर में 11 वां विशाल अन्नकुट महोत्सव समरसता सहभोज भण्डारे का आयोजन श्री श्री 1008 श्री योगेश्वर जी महाराज बालीपुर सरकार के विशेष मार्गदर्शन में दिनांक 10/11/2021 बुधवार को होने जा रहा है। साथ ही अखण्ड रामायण पाठ आयोजन जिसकी सम्पूर्ण तैयारीया पूर्णता की और अग्रसर है । इस नगर सहभोज भण्डारे के लिये पंचेश्वर धाम समिती एवं भक्त मण्डल के सदस्यो द्वारा पुरे नगर में विशेष आमंत्रण पत्र भी पूर्ण उत्साह से वितरीत किये गये व नगर के समस्त धर्मप्रेमी हिन्दु समाज को आमंत्रीत किया गया जिससे सम्पूर्ण नगर में उक्त सहभोज में कि चर्चा भी हो रही है।
नगर में इस सहभोज भण्डारे का आयोजन सम्पूर्ण हिन्दु समाज के सहयोग से दान स्वारूप खाद्य सामग्री व आर्थिक सहयोग से किया जाता है साथ ही वर्ष में 1 बार होने वाले इस अन्नकुट महोत्सव में हर वर्ग समाज व गरीब से लेकर धनाडय व्यक्ति भी पूर्ण आस्था से इस प्रसादी को ग्रहण करने हेतु लालायीत रहकर पूरे परिवार के साथ इस सहभेज का आनंद लेकर भगवान पंचेश्वर महादेव का आर्शीवाद प्राप्त करते है । समिति सदस्यो द्वारा बताया कि महाआरती सायं 4 बजे की जावेगी जिसके पश्चात 4 बजकर 30 मिनट पर सहभोज भण्डारा प्रारंभ होकर रात्री 10 बजे तक लगातार चलता रहेगा।