राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत आयरन रक्त अल्पता सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत
आयरन अल्पता अनीमिया सप्ताह का आयोजन 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक किया जायेगा
अलीराजपुर के ग्राम घोंगसा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को विजिट की गई जिसमें सिकल सेल एनीमिया के संबंध में किशोर किशोरियों को जानकारी दी गई आज राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत आयरन रक्त अल्पता सप्ताह कार्यक्रम किया गया आयरन अल्पता अनीमिया सप्ताह का आयोजन 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक किया जायेगा और यह बताया कि जब शरीर में आयरन की कमी हो जाती है तो इसे अनीमिया कहते हैं। अनीमिया के लक्षण थकान लगना, सॉस फूलना, हाथों और पेरों का सुन्न पडना, देनिक कार्यों में थकावट, ऑखों के नीचे और जीभ का पीलापन, बार बार बीमार पडना, ध्यान और एकाग्रता में कमी मुख्य है। अनीमिया के प्रमुख कारण आयरन युक्त भोजन का सेवन ना करना, आयरन की गोली या सिरप का सेवन ना करना, मासिक रक्त स्राव, पेट में कृमि होना, आयु के अनुसार शरीर की आवश्यकता बढना, गर्भावस्था आदि है।
अनीमिया से बचने के लिए आयरन सिरप/आयरन की गुलाबी नीली लाल गोली का सेवन, अमीनिया की जॉच उपचार एवं रेफरल, कृमिनाशक गोलियों का सेवन, आयरन फोलिक एसिड विटामिन बी 12 से युक्त फोर्टिफाईड आहार का सेवन, आयरन युक्त, खाद्य पदार्थों का सेवन एवं खटटे फलों का उपयोग, व्यक्तिगत खानपान से संबंधित स्वच्छता आदि का उपयोग करना चाहिए। भोज्य पदार्थों में हरी पत्तेदार सब्जियॉ, टमाटर, नींबू, ऑवला, आदि का उपयोग करना चाहिए। भोजन के बाद चाय,कॉफी, सिगरेट, गुटका जंक फुड का का उपयोग नहीं करना चाहिए।
जागरूकता सप्ताह के दौरान लाभार्थियों को आयरन युक्त भोजन अपनाने की शपथ दिलाना, पोषण मटके से आहार विविधता पर परामर्श, ग्राम स्वासथ्य स्वच्छता पोषण दिवस पर हीमोग्लोबीन की जॉच, अनीमिक लाभार्थी का अस्पताल में रेफरल, आयरन के सतत सेवन हेतु परामर्श संबंधी गतिविधियों का आयोजन विभागीय मैदानी अमले द्वारा किया जाएगा एवं ग्रामीण लोगों को जान कारी देने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें सिकल सेल एनीमिया से बचाव संबंधी नारे लगवाए गए इस पूरे कार्यक्रम मेंशासकीय माध्यमिक विद्यालय घोंगसा के शिक्षकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा आज के इस पूरे कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता हीना मकरानी और मास्टर प्रशिक्षक साहिल खान और सुनीता किराड़ द्वारा किया गया