आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने नपा अध्यक्ष को सौप ज्ञापन,दाहोद नाके का नामकरण हो महानायक टंट्या मामा चौराहा
नपा अध्यक्ष रितु डावर एवं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर शाह ने पहल की सराहना की,बहुत जल्द होगा टंट्या मामा चौराहे के नामकरण
अलीराजपुर:- स्थानीय दाहोद नाका चौराहे का नामकरण के लिए आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी अलीराजपुर ने नगरपालिका अध्यक्ष रितु डावर एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष किशोर शाह को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया गया है कि आदिवासी समाज एवं नगरपालिका के सहयोग से दाहोद नाके पर क्रांतिकारी महानायक शिरोमणि इंडियन रॉबिनहुड टंट्या भील मामा की मूर्ति(गाता) की स्थापना की गई है।चौराहे से दाहोद के साथ ही छोटा उदयपुर गुजरात, आम्बुआ, जोबट, उदयगढ़, झाबुआ आदि शहरों की ओर रोड से वाहनों का गुजरना होता है, इस कारण से एक शहर के नाम से चौराहे का नामकरण उचित नहीं है।
नगर एवं क्षेत्रीय जनताओं की मांग एवं महानायक टंट्या मामा के सम्मान में दाहोद नाका चौराहे के नामकरण “क्रांतिकारी महानायक टंट्या मामा भील चौराहा” करने की मांग की गई है। नपा अध्यक्ष एवं पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि आप लोगों ने बहुत बढ़िया पहल की हैं जिसकी हम सराहना करते हैं, बहुत जल्द ही चौराहे का नामकरण ” क्रांतिकारी महानायक टंट्या मामा भील चौराहा” करने का आश्वाशन दिया है। इस अवसर पर जिला कोर कमेटी के सदस्य एवं जयस जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष अरविंद कनेश,राजू चौहान रितु लोहारिया धुंधर चौहान जगन सोलंकी रमेश सोलंकी महेश चौहान उपस्थित रहे हैं।