ट्रैफिक पुलिस अलीराजपुर द्वारा दाहोद नाका की तरफ आने वाले भारी माल वाहनों को 1 दिसम्बर को शाम 05 बजे से रात्री 08 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा
पहिया वाहन,चार पहिया वाहन एवं बसों का मार्ग परिवर्तन रहेगा
अलीराजपुर दिनांक 01.12.2021 को जननायक टंट्या मामा भील गौरव कलश यात्रा का आयोजन कस्बा अलीराजपुर में आयोजित होना है। जिसमे दाहोद नाका स्थित टंट्या मामा प्रतिमा पर माल्यार्पण, नगर भ्रमण स्वागत आदि कार्यक्रमों का आयोजन सांय 05 बजे से 08 बजे तक संचालित किया जाना है। इस कलशयात्रा में अत्यधिक संख्या मे आमजन सम्मलित होंगे। कलश यात्रा शांतिपूर्वक वाहन दुर्घटना रहित एवं आमजनों को आवागमन में परेशानी ना हो इसलिये ट्रैफिक पुलिस अलीराजपुर द्वारा दाहोद नाका की तरफ आने वाले भारी मालवाहनों को शाम 05 बजे से रात्री 08 बजे तक आवागमन प्रतिबंधित रहेगा एवं पब्लिक वाहन जैसे दो पहिया वाहन,चार पहिया वाहन एवं बसों का मार्ग परिवर्तन रहेगा जो इस प्रकार है- नानपुर तरफ से आने वाले वाहन को सिनेमाचौराहासे बस स्टैण्ड,सोरवा नाका और तुलसी माता मंदिर चांदपुररोड़ की तरफ आवागमन चालु रहेगा। इसी प्रकारचांदपुर व आम्बुआ से आने वाले पब्लिक वाहनों का मार्ग भी वही रहेगा।