ऊर्जावान रहने के लिए जरुरी हैं व्यायाम
असाड़ा राजपूत समाज की गडात रोड स्थित संस्कार धाम पर श्रेष्ठ पहल
नवीन ओपन जिम का निर्माण एक्सरसाईज मशीन का शुभारंभ
आलीराजपुर:- योग हो या एक्सरसाइज इन दोनों को करने से ही आपका शरीर पूरी तरह स्वस्थ रहता है, व्यायामों को अपनी जीवनचर्या में शामिल कर ऊर्जावान रह सकते हैं,और एक्सरसाईज मशीन की मदद से आप हमेशा फिट नजर आएंगे। उक्त विचार स्थानीय असाड़ा राजपूत समाज द्वारा गडात रोड स्थित संस्कार धाम पर नवीन ओपन जिम एक्सरसाईज मशीन के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किये। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्कार धाम के सुव्यवस्थित प्रबंधन , सामाजिक सेवा भावना एवं क्रीड़ा गतिविधियों के लिए समाज के श्रेष्ठ प्रकल्प की सराहना की। विशेष अतिथि जिला खेल अधिकारी संतारा निनामा ने कहा कि संस्कार क्रिया के इस स्थान को जो बहुत ही असंतुलित था, उसे सुव्यवस्थित बनाने की पहल की वह सराहनीय हैं। इस स्थल के लिए खेलकूद क्रीड़ा गतिविधियों के लिए जो भी सहयोग प्रशासन स्तर पर होगा, उसके हमेशा तत्पर रहेंगे। संस्कार धाम के संबंध में समाज अध्यक्ष श्री राजेश जी चंदेल ने योजना की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।
समाज के मीडिया संयोजक उमेश वर्मा कछवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज द्वारा पूर्व में उक्त स्थल पर जीर्णोद्धार की प्रेरणादायी अभिनव पहल कर पूर्व में श्रमदान, वृक्षारोपण सौंर्दयीकरण कर वाटिका निर्माण किया गया था। इस श्रृखंला में श्रेष्ठ स्वास्थ्य को लेकर बंधुओं, मातृशक्ति , युवाओं और बच्चों के लिए नवीन ओपन जिम एवं प्लेटफार्म का निर्माण समाजजनों के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में समाज के पूर्व अध्यक्ष चंदरसिंह जी गेहलोत, अरूण जी गेहलोत, समाज के वरिष्ठ पर्वत सिंह राठौर, व संस्कार धाम समिति अध्यक्ष नरेश सिंह वाघेला भी मंचासीन थे । कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों ने फीता काटकर ओपन जिम का उद्घाटन किया। अतिथियों का स्वागत समाज अध्यक्ष राजेश सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष रिंकेश सिंह तंवर , महिला उपाध्यक्ष श्रीमती आरती सोलंकी, सचिव राहुल सिंह परिहार , सहसचिव शैलेषसिंह वाघेला, कोषाध्यक्ष सुदेश सिंह वाघेला, मीडिया संयोजक उमेश वर्मा कछवाहा एवं संस्कार धाम समिति के उपाध्यक्ष रितेश सिंह तंवर एवं क्षत्रिय राजपूत युवा मंच के अध्यक्ष राकेश चौहान ने किया। समाज के पदाधिकारीयों एवं पूर्व अध्यक्ष राजेश राठौर ने अतिथियों के संस्कार धाम के भ्रमण के दौरान स्थल के परिप्रेक्ष्य में अवगत कराया कि संस्कार धाम जहाँ मात्र उत्तर क्रिया मुंडन कराने के लिए उपयोग में आता हैं अब तंदुरूस्ती के लिए व्यायाम, कसरत से सभी का स्वास्थ्य लाभ होगा ।
कार्यक्रम का संचालन समाज के पूर्व अध्यक्ष हेमंत सिंह सिसोदिया ने किया एवं आभार समाज के उपाध्यक्ष रिंकेश सिंह तंवर ने माना । इस तारतम्य में समाजजनों से स्वास्थ्य लाभ लेने का अनुरोध किया गया । कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सैकड़ों समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षत्रिय युवा संगठन एवं समाजजनों का सराहनीय सहयोग रहा।