एक दिवसीय मण्डल कार्य समिति की बैठक का आयोजन
कट्ठीवाड़ा:- राधा कृष्ण मंदिर में भाजपा मण्डल कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष व सुनील कनेश ने कार्यकर्ताओं से केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी आम जनता को देने की अपील करी। साथ ही बूथ लेवल पर अपने अपने क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रयास करने की बात भी कही। बैठक में पूर्व जनपद अध्यक्ष भडुभाई पचाया ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए घर घर दस्तक अधियान के तहत कोरोना वेक्सीन के दूसरे डोज़ के लिए लोगो प्रेरित करने की बात कहीं।
साथ ही आगामी चुनाव में बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को एक जुट हो कर कार्य करने की बात कही। मण्डल पदाधिकारी एवं ग्राम संयोजको ने बूथ विस्तारक योजना पर भी चर्चा की गई।
साथ ही 25 दिसम्बर के दिन पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रध्देय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सुशाशन दिवस के रूप में मनाने की बात पर भी चर्चा की गई एवं 28 दिसम्बर श्रेद्धय कुशभाव ठाकरे की पुनतिथि पर उनके जीवन व्रर्त्त को कार्यकर्ताओं के बीच रखने की चर्चा भी की गई। बैठक का संचालन मण्डल अध्यक्ष सुनील कनेश द्वारा किया गया। बैठक में पूर्व जनपद अध्यक्ष भडुभाई पचाया, मण्डल अध्यक्ष एवं हवेलिखेड़ा सरपँच सुनील कनेश, ज़िला मंत्री विजय बामनिया, वरिष्ठ नेता ओंकारसिंह जादव, पूर्व सरपँच पप्पूसिंह बारिया, मण्डल अध्यक्ष किसान जितेंद्र सिंह, कवछा सरपंच राजू वाखला, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा अंकित राठौड़, राठौड़ी सरपँच रमेश परमार, महामंत्री युवा मोर्चा जयराजसिंह जादव, छगन चौहान, इरशाद शेख, तपन टांडी आदि भजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।