सुनीता अजनार मुर्दाबाद के लगे नारे, वार्ड क्रमांक 3 के रहवासियों ने दिया था धरना
राणापुर अनुज अरोड़ा
राणापुर नगर परिषद में लोगों ने किया हंगामा बड़ी संख्या में लोग राणापुर नगर परिषद में बैठे धरने पर वार्ड क्रमांक 3 के रहवासियों ने विकास नहीं होने के नाम पर दिया धरना नगर परिषद राणापुर में भारतीय जनता पार्टी की हे परिषद नगर परिषद के अध्यक्ष सुनीता अजनार झाबुआ महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भी है लोगों ने कहा वार्ड क्रमांक 3 में नहीं हो पा रहा विकास कार्य इसी से परेशान होकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे नगर परिषद ओर जम कर नारे बाजी की।